सुमत राम साहु टीम के हथे चढ़ा चोरी के तीन आरोपी ….पहुंचे कहाँ ?
एक ही घर को दो बार बनाये निशाना, मोबाईल और बाईक की किये चोरी ….
खरसिया पुलिस के हाथे चढ़ा ,डभरा क्षेत्र के चोर …
03 चोरों से चोरी बाईक मोबाईल बरामद…
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर खरसिया पुलिस की पैनी नजर के साथ पता तलाश कर रही थी इसी बीच खरसिया के ग्राम कलमी में अज्ञात चोरों ने एक ही मकान को दो बार निशाना बनाकर घर से पहली बार मोबाईल तथा दुसरी बार गलियारा में खड़ी बाईक को चोरी कर ले गये । चोरी के मामले में शातिर 3 चोर पूरी की मशरूका के साथ अब खरसिया पुलिस के गिरफ्त में हैं ।02 माह पहले ग्राम कलमी के फिरोज सिंह सिदार के घर से अज्ञात चोर 1000/- रूपये नगद , एक मोबाईल व बैंक एटीएम कार्ड चोरी कर ले गये थे । चोरी के संबंध में अप.क्र. 262 /2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 07.08.2020 को इसी घर के गलियारा में खड़ी मोटर सायकल होंडा लिवो क्र0 CG11 ए के -6302 को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया । चोरी के संबंध में अप.क्र. 325 /2020 धारा 379 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक सुमत राम साहू को ग्राम कुधरी थाना डभरा के 03 युवक गुलेश कुमार अंचल, हरिराम खूंटे, सनातन रौतिया की संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में उनके मुखबिर ने सूचना दिया ,जिस पर खरसिया स्टाफ तीनों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लायी और उनसे कड़ी पूछताछ किया गया । पूछताछ में गुलेश और हरिराम खूंटे पहली बार घर से मोबाईल और नगदी की चोरी करना तथा 07 अगस्त की रात तीनों मिलकर बाईक की चोरी करना स्वीकार किये है ।आरोपियों से चोरी गई होंडा लिवो मोटर सायकल क्र0 CG11 ए के -6302 एवं रियल मी 3 प्रो मोबईल जप्त किया गया है ।
तीनों आरोपी
1. गुलेश कुमार अंचल पिता यादराम अंचल उम्र 22 वर्ष
2.हरिराम खूटे पिता सौकी लाल उम्र 22 वर्ष
3. सनातन रौतिया पिता खीर प्रसाद उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी कुधरी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपितों तक पहुंच चोरी के खुलासे में खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु ,मनोज पटेल प्रधान आरक्षक, आरक्षक प्रदीप तिवारी ,धनंजय कश्यप ,शिव वर्मा महत्वपूर्ण योगदान रहा…