लाखों की जुआ पर कार्यवाही …तारीफ़ तों बनता हैं बोस

52 परियों के साथ रंगलेलिया…हो रही कानाफूसी थानाक्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस की आमद के उपरांत,अवैध कारोबार…?

01 लाख 06 हजार कैश समेत 04 जुआडियन …आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत खरसिया थाने में मामला दर्ज…

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिलें में सोशल पुलिसिंग और अवैध कारोबारी पर नकेल कसने सारे प्रयास सफल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारीयों की टीम ने सफल रहे वह अगल बात है कि प्रशिक्षुओं की सीखने-सिखाने की ललक में कहीं- कहीं झोल-झाल की कानाफूसी क्षेत्र के लोगों में होते देखा सुना जाता है, चर्चा सुर्खियों में लोगों को गुलाबी ठण्ड में कानाफूसी केटेगिरी के खबरों का चटकार लेने उनके हाल पर छोड़ देते है …खाखी पर वैसे भी जुआ की कार्यवाही पर लोग तरह-तरह के आरोप- प्रत्यारोप लगाते रहते हैं …

प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया पुष्कर शर्मा की टीम द्वारा ढ़लती शाम को जंगल किनारे दिनांक 23.11.2020 को ग्राम उल्दा में मुखबीर सूचना पर मंदिर परिसर के सामने जुआ रेड के लिए घेराबंदी किया गया ।
इस दौरान कुछ जुआड़ियान जंगल झाड़ी की ओर भाग गये मौके पर 04 जुआड़ियान…
1-सूरज यादव पिता किशन लाल यादव उम्र 28 वर्ष सा0 महामाया मंदिर सक्ती थाना सक्ती जिला जाँजगीर चाँपा
2-रथराम राठिया पिता अर्जुन राठिया उम्र 30 साल सा0 उल्दा थाना खरसिया जिला रायगढ ,
3-अंकित अग्रवाल पिता जय प्रकाश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष सा0 हटरी रोड सक्ती जिला जाँजगीर चाँपा
4- गोपाल अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल उम्र 50 वर्ष सा0 कसेरपारा सक्ती जिला को पुलिस टीम द्वारा 52 पत्ते ताश के साथ पकड़ा गया ।आरोपियों के जुआ फड से ₹1,06,000 नगद ताश की पत्ती एवं एक दरी जप्त की गई है ।

कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के सदस्यगण उपनिरीक्षक जय मंगल पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश दर्शन, आरक्षक किशोर राठौर, योगेश साहू, उद्धव मांझी रामगोपाल यादव, जय सिंह सिदार, युकेश सिंह श्याम, करुणेश राय की सराहनीय भूमिका रही है…




