खरसिया: देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा कि इंदिरा गांधी जी ने अपने फौलादी इरादों और दृढ़ संकल्प के दम पर न केवल भारत को मजबूत बनाया, बल्कि उसे एक विश्वशक्ति के रूप में स्थापित किया।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1858711582991130735?t=1nlG2BzRU5wQqW70l1WnRQ&s=19
उन्होंने देश के विकास में किए गए इंदिरा जी के योगदान को याद करते हुए कहा, “उनकी नीतियां, साहस और नेतृत्व भारत के इतिहास में हमेशा याद रखे जाएंगे। उनकी जयंती पर हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए।”
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने भारतीय राजनीति में न केवल एक नई दिशा दी, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की पहचान को मजबूती दी। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने देश को कई कठिनाइयों से बाहर निकाला और उसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी के विचारों और संघर्ष से हम सभी को सीखने की जरूरत है ताकि हम अपने देश को और अधिक प्रगति की ओर ले जा सकें। इस अवसर पर उन्होंने उनके योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।