रायगढ़। शिकायतों के बाद एसएसपी ने कोतरा रोड के थाना प्रभारी को छाल थाने की कमान सौंपी है। छाल थाना प्रभारी को अब खरसिया थाने की जिम्मा दिया गया है। खरसिया थाना प्रभारी को कोतरा रोड का प्रभारी बनाया गया है। तीन प्रभारी सहित चार का तबादला आदेश जारी किया गया है। एसएसपी सदानंद कुमार ने बुधवार की देर शाम थाना प्रभारी सहित चार को इधर से उधर किया है। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में लगातार जनशिकायत के मामले आ रहे थे। ऐसे में थाना प्रभारी विजय चेलक अब यहां से हटाकर छाल थाने की कमान सौंपी गई है। छाल के प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को अब खरसिया थाना प्रभारी बनाया गया है। खरसिया थाना प्रभारी बेहतर तालमेल करने को लेकर ईनाम के तौर पर निरीक्षक राकेश मिश्रा को मंत्री, पूर्व मंत्री के गृह ग्राम थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व में जिलेका साइबर सेल जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।लैलूंगा थाने में पदस्थ सउनि चंदन सिंह नेताम को लैलूंगा से पूंजीपथरा थाना भेजा गया है।
Check Also
Close