जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी 25 वर्षीय युवक कमाने – खाने गोवा गया था । जहां से वह लौट कर दोस्तों के साथ वापस अपने गृह ग्राम जा रहा रहा था । रायगढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन रूकने पर वह उतर गया और उसकी ट्रेन छूट गई । रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे वह प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के सामने से रेल लाइन में उतर कर उसे पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 जा रहा था । उसी बीच दूसरी लाइन में बिलासपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।
जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन जब क्लीयर हुई तो लोगों ने उसका शव देखा और इसकी सूचना जीआरपी को दी । सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया । जीआरपी स्टाफ की मानें तो मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला लेकिन वह कट गया था , इससे उसका नाम पता नहीं चल रहा है । वहीं उसके पॉकिट से एक कागज मिला जिस पर फोन करने पर उसके रिश्तेदारों से संपर्क हुआ है और उसके झारखंड के रहने वाले और गोवा कमाने खाने जाने की जानकारी मिली है । फिलहाल मृतक के शव को मरच्यूरी में रखा गया है …