कलेक्टर भीम सिंह ने संभाल रखी है कमान
सारंगढ़ मंगल भवन में 50 ऑक्सीजन बेड किया जा रहा शुरू
केआईटी में तेजी से बढ़ा रहे ऑक्सीजन बेड, 70 आक्सीजन बेड और हुये तैयार
सारंगढ़ के निजी अस्पताल में भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश
स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने सारंगढ़ पहुंचे कलेक्टर व एसपी
रायगढ़। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पतालों के साथ विकासखंड स्तर पर भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर भीम सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सारंगढ़ में संचालित कोविड अस्पतालों के निरीक्षण में पहुंचे।
इस दौरान विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े भी उपस्थित रही। कलेक्टर भीम सिंह सबसे पहले सारंगढ़ के मंगल भवन में संचालित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे। यहां वर्तमान में संचालित बेड, भर्ती मरीज व मेडिकल की जानकारी ली। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि मंगल भवन में 100 बेड की सुविधा तैयार की गई है। यहां 50 ऑक्सीजन बेड जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होने कहा कि जिले के कोरोना मरीजों के उपचार के लिए लिये बाईपेप मशीनें खरीदी जा रही है जिसमें से कुछ मशीन सारंगढ़ में उपलब्ध करवायी जाएंगी। जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी।
कलेक्टर भीम सिंह ने मंगल भवन कोविड केयर सेंटर में बढ़े बेड के अनुसार मेडिकल स्टॉफ तथा साफ.-सफाई व अन्य कार्यो के लिये जरूरी मैन पॉवर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। अधिकारियों को मरीजों के सुविधा के लिये कुलर, पंखे पर्याप्त मात्रा में लगाने तथा मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक नाश्ता व खाना प्रदान करने और पेयजल का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा। अस्पताल संचालन के लिये जरूरी पीपीई किट, मास्क तथा अन्य सुरक्षा सामग्री भी हमेशा पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश बीएमओ दिये। कलेक्टर भीम सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह इसके पश्चात आरएसएम अस्पताल द्वारा शुक्ला मैरीज पैलेस सारंगढ़ में प्रारंभ किये गये कोविड अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होने मरीजों के उपचार के लिये तैयार किये गये व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि वर्तमान में 15 बेड यहां संचालित है। जिसमें से 7 ऑक्सीजन व 8 नार्मल बेड है। कलेक्टर श्री सिंह ने भवन में जगह की उपलब्धता को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने तथा सभी बेड में ऑक्सीजन की सुविधा तैयार करने के लिए कहा। इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि ऑक्सीजन रेग्युलेटर व मैन पावर की व्यवस्था होते ही बेड बढ़ा दिया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में रेग्युलेटर उपलब्ध करवा दी जायेगी। जिससे शेष नार्मल बेड को ऑक्सीजन बेड में कन्वर्ट कर लें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के खाने-पीने व गर्मी के मौसम को देखते हुये सभी अनुकूल व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ क्षेत्र में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने निजी कोविड अस्पतालों में शासन के निर्देश अनुसार चार्ज लिए जाने की भी जांच करने व डॉ खूबचंद बघेल योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों का योजनांतर्गत ही उपचार निजी अस्पतालों में सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखने तथा वहां टेस्टिंग टीम लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि बिना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में प्रवेश करने नहीं देना है। उन्होंने चेक पोस्ट के पास के गांवों में भवनों को चिन्हांकित कर क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमओ से मितानिनों को पल्स ऑक्सीमीटर व दवाईयों के किट वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर गांव में मितानिन के पास ये दोनों चीजें जरूर होनी चाहिये। जिससे गांव में लक्षणयुक्त व्यक्तियों के ऑक्सीजन लेवल की माप हो सके तथा रिपोर्ट नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें दवाइयां दी जा सके।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, बीएमओ सिदार, एसडीओपी जितेन्द्र खुटे, तहसीलदार सुनील अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत अभिषेक बनर्जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह सहित स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
केआईटी में तेजी से बढ़ा रहे ऑक्सीजन बेड, 70 आक्सीजन बेड और हुये तैयार
कलेेक्टर भीम सिंह आज केआईटी कालेज में संचालित कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण में भी पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी साथ रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने यहां ऑक्सीजन बेड बढ़ाने हेतु किये जा रहे कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने बीते दिनों अपने निरीक्षण के दौरान केआईटी में 200 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड बढ़ाकर कुल 300 ऑक्सिजनेटेड बेड करने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत यहां सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि पहले 100 ऑक्सीजन बेड यहाँ संचालित हैं, 70 बेड और तैयार किये जा चुके हैं। इसके साथ ही शेष बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। ऑक्सीजन सुविधा के लिए जरूरी फ्लॉवमेटर की उपलब्धता के साथ जल्द ही ये बेड भी प्रारंभ कर दिये जायेंगे।
जिससे केआईटी कोविड केयर सेंटर में 300 ऑक्सीजन बेड की सुविधा तैयार हो जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन बेड की डिमांड को देखते हुये सारे कार्य पूरी तेजी से करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिये सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा। नये तैयार किये जा रहे कोविड वार्डों में लाईट, पंखे व कुलर की फिटिंग पूरी कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ाये जा रहे बेड के अनुसार ऑक्सीजन मोबालाईजेशन के लिये लोग तथा साफ.-सफाई के लिये स्वीपर पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने के निर्देश निगम आयुक्त व खाद्य अधिकारी को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बढ़े बेड के अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था रखने व उसके रिफलिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीर मरीज जिनको चलने-फिरने में दिक्कत होती है उनकी सुविधा के लिये 10 व्हील चेयर अस्पताल को उपलब्ध करवाने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस के जवान तैनात करने के लिये कहा।