खरसिया।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने आज प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के साथ भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। विधायक ने सभी को बधाई देते हुए कहा, “आज इस पवित्र दिन सिख समुदाय के अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर मैं बहुत खुशी का अनुभव कर रहा हूँ।”
उमेश पटेल ने गुरु नानक देव जी के जीवन को न केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि समस्त भारतीयों के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा, “गुरु नानक जी के वचनों में सामाजिक एकता पर जोर दिया गया है। उन्होंने एक समतामूलक समाज के निर्माण पर बल दिया।”
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1857424232487047241?t=3HbpMOsZqHiD8RXTbqXbxA&s=19
विधायक उमेश पटेल ने सिख समाज के देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान को भी रेखांकित किया। “देश की आजादी में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। सिख समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और समृद्ध है। धर्म के प्रति समर्पण और सेवा की भावना सिख समाज की अभिन्न पहचान है,” उन्होंने जोड़ा।
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन का भी उल्लेख करते हुए कहा, “जब हम गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन देखते हैं तो हमें पता चलता है कि उनके पुत्र साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी पर धर्म बदलने का दबाव आया। उन्होंने शहादत कबूल की लेकिन धर्म नहीं बदला। ऐसा इतिहास सिख समाज का रहा है।”
गुरूनानक जयंती के अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने खरसिया के वार्ड क्र.14 सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। वहां आयोजित भण्डारे में शामिल होकर उन्होंने सिख समुदाय के साथ मिलकर इस धार्मिक पर्व को मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विधायक की बातों पर सहमति जताई और उनके प्रयासों की सराहना की।
खरसिया विधायक उमेश पटेल का यह संदेश सामाजिक एकता और धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देता है, जो आज के समाज में अत्यंत आवश्यक है। उनका यह प्रयास खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक समरसता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।