छत्तीसगढ़रायगढ़

वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे पर रासेयो का जागरूकता कार्यक्रम, तारापुर एनएसएस ने ग्रामीणों को किया जागरूक

पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समूह सदस्यों के साथ लोगों को हाथ धुलवाया और बांटा साबुन

रायगढ़। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर (रायगढ़) के स्वयंसेववकों द्वारा राज्य एनएसएस अधिकारी के विशेष निर्देश पर वि.वि.रासेयो समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में ग्राम तारापुर के विभिन्न मुहल्लों, ग्राम पंचायत भवन, आयुर्वेद औषधालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विद्यालय परिसर में ग्लोबल हैंड वॉश डे 15 अक्टूबर के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों को स्वच्छता एवं हाथ की सफाई के अहमियत को समझाते हुए ग्राम में लोगों को हाथ धुलाई के प्रति जागरूक कर निःशुल्क साबुन भी वितरित किया गया ।

विद्यालय परिसर तारापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा हाथ धुलाई कराते हुए वर्ल्ड हैंड वॉश डे पर स्ववछता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक गणेशराम पटेल एवं तारापुर संकुल समन्वयक राजकमल पटेल व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल की विशेष उपस्थिति में स्वयंसेवक छात्रा कु. गीता पटेल, कु.मनीषा निषाद , कु.विनीता यादव, पार्वती यादव, कु.रेवती सिदार, इत्यादि द्वारा विद्यालय में शिक्षकों के साथ हाथ धुलाई पश्चात ग्राम पंचायत भवन तारापुर पहुंच कर ग्रामीणों के बीच सरपंच राजीव डनसेना द्वारा ग्रामीण कामगार महिलाओं को हाथ धुलाई कराया गया एवं उन्हें साबुन भी वितरित किया गया इस अवसर पर उप सरपंच यशोदा निषाद के प्रतिनिधि कैलाश निषाद एवं पंचों की भी विशेष उपस्थिति रही ।

इसी प्रकार आयुर्वेद औषधालय परिसर में महिला स्व-सहायता समूह के संकुल अध्यक्ष कमला पटेल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति के बीच औषधालय के चिकित्सक डॉ.सादिक शेख, फार्मासिस्ट चूड़ामणि दुबे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती तीरथमती यादव, एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया इसके पश्चात रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम के पटेल बस्ती में पहुंचकर गांव के महिला एवं पुरुषों को हाथ धुलाई कराते हुए वर्तमान समय में स्वच्छता के साथ हाथ धुलाई के आवश्यकता एवं महत्व पर विशेष संदेश दिया गया तथा स्वयं सेवकों की ओर से उपस्थित जनों को नि:शुल्क साबुन भी वितरण किया गया। हाथ धुलाई जागरूकता कार्यक्रम में तारापुर के महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यगण एवं महिला सितारा ग्राम संगठन तारापुर के अध्यक्ष श्रीमती कमला पटेल, सचिव श्रीमती खेलकुमारी पटेल कोषाध्यक्ष नोहर सिदार एवं अन्य सदस्यों के साथ साथ स्वयंसेववक शीला नायक, गुंजन पटेल स्कूल स्वच्छता कर्मचारी लोकेश्वर डनसेना की भी विशेष सहभागिता रही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!