खरसिया: उड़ती खबर नगर सरकार के अध्यक्ष परिवारजन,एक स्थानीय निवासी के साथ बीते रात्रि में दो गुटों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
नगर के पोस्ट ऑफिस रोड़ काली मंदिर आस-पास सड़क में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई।आस-पास के लोग इस अचानक हुए संघर्ष से घबरा गए और माहौल में डर का संचार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार,दोनों पक्षों में कुछ समय से लेन-देन को लेकर मतभेद चल रहे थे, जो आखिरकार इस घटना में बदल गया। दोनों गुट एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक-दूसरे पर धोखाधड़ी के इल्जाम लगा रहे हैं।
दोनों पक्ष के घायल को खरसिया सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार उपरांत एक ही वाहन में रायगढ़ रिफर किया गया है ,वहीं दबी जुबान नगर में लोगों के मध्य चर्चा का बिषय है कि कुछ लोग नगर चुनाव नज़दीक आते ही मामले को राजनैतिक रंग दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
खरसिया चौकी की पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने के प्रयास किए। पुलिस ने दोनों गुटों के लिखित आवेदन लेकर पूछ-ताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही विधी अनुरूप की जाएगी।