शहीद दाऊराम कंवर के परिवार को छत्तीसगढ़ बीएसएफ कर्मचारियों की भावनात्मक और आर्थिक सहायता…
धूरकोट के जांबाज साथी के कलम से ✍️छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पुटेकेला निवासी और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के आरक्षक शहीद दाऊराम कंवर के परिवार को संकट के इस कठिन समय में सहानुभूति और सहायता का संबल मिला है। देश की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ के बीएसएफ कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपने साथी के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई।
बीएसएफ के छत्तीसगढ़ी कर्मचारियों ने एक व्हाट्सएप कम्युनिटी समूह बनाकर मानवता और सहयोग की मिसाल पेश की है। इस समूह के सदस्य, जो देश की सीमाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं, समय-समय पर रक्तदान और आर्थिक सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। इसी पहल के तहत शहीद दाऊराम कंवर के परिवार को एक लाख पाँच हजार तीन सौ पैंसठ रुपये (₹105,365) की राशि प्रदान की गई।
शहीद दाऊराम कंवर की अंतिम यात्रा और दशगात्र कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों ने भाग लिया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी आवश्यकता के समय वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। इस भावनात्मक सहयोग ने न केवल शहीद के परिवार बल्कि पूरे गांव को बीएसएफ के प्रति सम्मान और आभार से भर दिया।
यह छत्तीसगढ़ के बीएसएफ कर्मचारियों द्वारा किया गया ऐसा सातवां प्रयास है, जिसमें उन्होंने शहीद के परिवार को आर्थिक सहयोग के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है। यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश है कि एकता और सहानुभूति से बड़ी से बड़ी विपत्ति का सामना किया जा सकता है।
शहीद दाऊराम कंवर को समर्पित इस सहयोग ने यह साबित कर दिया है कि वे अपने परिवार और समाज के लिए न केवल सीमा पर, बल्कि हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। छत्तीसगढ़ के बीएसएफ जवानों की यह पहल निस्संदेह देशभक्ति और सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण है।