खरसिया।ग्राम सहसपुरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस पावन अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल उपस्थित होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
कथा के दौरान विधायक उमेश पटेल ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए इसे श्रद्धालुओं के जीवन में एक अनमोल उपहार बताया, जो आध्यात्मिक शांति, सद्भावना और नैतिकता की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सौहार्द और प्रेम का प्रसार करते हैं।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1857089636264288714?t=KbN3osrOaCBLChX3YJvWgA&s=19
क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण है और सभी श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भाव-विभोर होकर श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसास्वादन करते हुए आनंद ले रहे हैं। विधिपूर्वक की गई कथा श्रवण से हर भक्त का मन भावुक हो उठा और कथा स्थल पर भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिली।