अखिल भारतीय अघरिया समाज का 30वां महासभा कार्यक्रम संपन्न
सरायपाली (सिंघोड़ा): मां रुद्रेश्वरी मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति, रायगढ़ के 30वें महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस महासभा में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रगति और एकता को बढ़ावा देना था। महासभा में शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। समाज की नई पीढ़ी ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। पदाधिकारियों ने महासभा के माध्यम से समाज को संगठित रहने और विकास की नई योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल, गोपाल कृष्ण नायक केन्द्रीय प्रतिनिधी,नेतराम पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामाधार पटेल हीरालाल पटेल कनिष्ठ उपाध्यक्ष डोलनारायण नायक,डोलनायण पटेल,योगीत पटेल उमेश पटेल,बाबुलाल पटेल कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों ने एक-दूसरे को धन्यवाद दिया।
समाज के हित में लिए गए महा सभा निर्णयों को शीघ्र लागू करने का संकल्प भी लिया गया।