खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन करते 2 वाहन जब्त किये
जांजगीर-चाम्पा । कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी के निर्देशन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल ने जांजगीर,पेंड्री,खोखरा, अकलतरा, पामगढ़,शिवरीनारायण क्षेत्र में शुक्रवार को खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान रेत से भरे हाइवा, ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
खनिज अधिकारी सोनी ने बताया कि जांच टीम ने पाया कि गौण खनिज निम्न श्रेणी चूनापत्थर (गिट्टी),रेत,मिट्टी(ईंट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जांजगीर -पेंड्री क्षेत्र में 4 हाइवा रेत, 6 ट्रेक्टर रेत को जप्त कर कलेक्टोरेट परिसर में रखा गया है। पामगढ़ क्षेत्र में 2 हाइवा रेत,1 हाइवा गिट्टी,1 ट्रेक्टर रेत ,1 ट्रेक्टर मिट्टी (ईंट)को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना पामगढ़ मे रखा गया है।
शिवरीनारायण क्षेत्र मे 1 हाइवा रेत, 2 ट्रेक्टर रेत,2 ट्रेक्टर बोल्डर,1ट्रेक्टर मिट्टी (ईंट) जप्त कर पुलिस थाना शिवरीनारायण मे सुरक्षार्थ रखा गया है। कुल 21 खनिजमय वाहनों पर कार्रवाई की । सभी वाहन मालिकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015/खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर शास्ति की कार्रवाई की जाएगी।