Uncategorised

पीसीसी बना कार्डिनल कप सीजन 4 का विजेता

रायगढ़ ब्लास्टर को आखिरी ओवर में ऑल आउट कर 2 रनों से जीता मुकाबला

भव्य समापन में सांसद, महापौर, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

रायगढ़  । बोईरदादर स्थित स्टेडियम में शनिवार को पुलिस की टीम ने फाइनल मुकाबले में रायगढ़ ब्लास्टर को हराकर कार्डिनल सीजन 4 पर कब्जा कर लिया। मैच आखिरी ओवर तक फंसा रहा, 62 रनों का पीछा करते हुए रायगढ़ ब्लास्टर को 6 गेंद में 4 रन बनाने थे जबकि उसके 3 विकेट बाकी थे। फिर भी पीसीसी टीम ने अपनी गेंदबाजी के बलबूते यह मैच 2 रनों जीता। पीसीसी को 71,000 रुपये व कप और रायगढ़ ब्लास्टर को 31,000 व कप बतौर इनाम दिया गया। तीसरे स्थान पर रही रैना 11 को 11,000 रुपये दिए गए।

मैन ऑफ द मैच राहुल सिदार रहे, बेस्ट बॉलर रैना 11 के डेविड को 3333 रुपये व ट्रॉफी, बेस्ट बेस्टमेन रैना 11 के सौरभ जोगी को 2222 रुपये व ट्रॉफी तो मैन ऑफ द सीरीज रहे राहुल सिदार को 5100 रुपये व कप मिला।

समापन के अवसर पर रायगढ़ सांसद गोमती साय, महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), आरके पंडा, सरनदीप सिंह सलूजा व कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद गोमती साय ने कहा कि कार्डिनल कप की गूंज पूरे प्रदेश में है। यह रायगढ़ के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टूर्नामेंट का यहां है हर साल कार्डिनल चार्जर्स कराती है। स्टेडियम में पैर रखने तक की जगह नहीं है जो यह बताता है कि लोग इस टूर्नामेंट को एन्जॉय कर रहे हैं। इस भव्य टूर्नामेंट के आयोजन के लिए और मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद।

महापौर जानकी काटजू ने कहा कि दूधिया रोशनी में सराबोर स्टेडियम का नजारा ही विलक्षण है। रायगढ़ में इस प्रकार के आयोजन पर हमें गर्व है। अब तक खिलाड़ियों ने जिस खेल भावना का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। कार्डिनल कप से जुड़ना सौभाग्य की बात है।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने इस दौरान कहा कि उनके परिवार में स्पोर्ट्स को शुरू से ही तरजीह दी जाती है और उनके पति स्वयं स्पोर्ट्सपर्सन हैं। वो रायगढ़ की टीम को फाइनल में चीयर अप करेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर का मान तो बढ़ता ही है साथ में लोगों को उच्च श्रेणी के क्रिकेट मैच देखने को मिलता है।

विदित हो कि फाइनल मैच में पीसीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने हर मैच में 100 से अधिक रन बनाने वाली पीसीसी को रायगढ़ ब्लास्टर ने महज 61 रन पर रोक दिया। ब्लास्टर की धारदार गेंदबाजी के सामने पीसीसी के बल्लेबाज घुटने टेकते नज़र आये। 62 रनों का पीछा करने उतरी ब्लास्टर की शुरुआत सधी और संभली रही। मैच के आखिरी ओवर तक मैच ब्लास्टर के हाँथ में था लेकिन आखिरी ओवर में रवि ने मैच का पासा पलट दिया ब्लास्टर की 3 रन चाहिए था तो पीसीसी को इतने ही विकेट और पीसीसी ने यह बेहद रोमांचक मुकाबला 2 रनों से जीत लिया।

कार्डिनल सीजन 5 होगा और भव्य
कार्डिनल कप के अध्यक्ष अरुण उपाध्याय ने बताया कि कार्डिनल कप सिर्फ अपने स्पॉन्सर के दम पर ही होता है, उनके कारण ही यह आयोजन संभव हो पाता है। क्लब के सभी सदस्य बीते 2 महीने इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे थे, हमारी मेहनत रंग लाई। अगला सीजन और भव्य और रचनात्मकता भरा होगा।

कार्डिनल कप के मार्गदर्शक विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि यह टूर्नामेंट हर साल होता है और साल दर साल यह भव्य होता जा रहा है जिसके लिए पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है। कार्डिनल चार्जर्स शहर के ऐसे युवाओं का समूह है जो वर्किंग है लेकिन हर सुबह वह क्रिकेट खेलता है और ठंड के अंत में टूर्नामेंट करवाता है। समिति के सभी सदस्यों का इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बधाई। समिति के सदस्यों में अरुण उपाध्याय, निर्मल जाना, अजय पटेल, प्रदीप प्रधान, विशाल चंद्रा, मयूर मोटवानी, प्रदीप बाखला, अमित दीक्षित, जय सिदार,मोहन यादव, संजू साव, विक्की सिदार, विश्वास परिहार, यश पटेल, पोलो, सैम देवांगन,राम,विक्की, तुषार मिश्रा, आयुष मिश्रा एवं समिति के सदस्यों ने पूरे दो महीने तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की है।

कार्डिनल कप के पीछे इनका हाथ
कार्डिनल कप जैसे बड़े आयोजन के पीछे उसके स्पांसरों का अहम योगदान है। जिले की क्रिकेट प्रेमी जनता को इनके ही सहयोग से एक स्टेट लेवल का फ्लड लाइट टूर्नामेंट कार्डिनल क्लब दे पात है। ये हैं सुघ्घर रायगढ़, गोयल हीरो, शैमरॉन मैरिज गार्डन, उत्तम मैमोरियल कॉलेज, संजीवनी नर्सिंग होम, आइडियल कंप्यूटर, होटल त्रिनिटी, हर्रक्युलिस, , ईडन गार्डन,न्यूमैक्स टायर्स एंड ट्यूब,टाइल्स हाउस, भवानी फूड एंड प्रोडक्ट, मुरारी द किचन, टाटा मोटर्स, कलर प्लस, श्याम टाकीज समोसा वाले, सुरभि डेयरी, हर्ष ट्रेडर्स, सुदर्शन सोलर, अरिहंत ट्रेडिंग कंपनी, एमजे मैथ्स क्लासेस, श्री बड़े ज्वेलर्स, ब्लॉसम, मेगनाक स्क्रैप इंटरप्राइस, नैन सेलकॉम, होटल केजीएन, रायगढ़ एक्सप्रेस, विकास फोटोकापी, अजय मेडिकल एजेंसी, पावर जिम, खादिम रायगढ़ हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!