लायनेस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की अध्यक्षा का वृक्षा रोपण कर मनाया जाएगा जन्म दिवस

लायनेस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की अध्यक्षा का वृक्षा रोपण कर मनाया जाएगा जन्म दिवस
रायगढ़ – नवनियुक्त लायनेस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की अध्यक्षा लायनेस सरिता रतेरिया के जन्म दिवस के अवसर पर लायनेस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के पदाधिकारियों ने बताया कि आज 11 जून को सर्व प्रथम क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। उसके पश्चात नगर के हृदय स्थल सुभाष चौक स्थित हमनुमान मंदिर व बुजी भवन चौक पर स्थित सांई मंदिर के सामने भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले लोगों को भोजन कराया जाएगा। तत्पश्चात कोरोना गाइग लाईन के अनुरूप वृक्षा रोपण कर जन्म दिवस मनाया जाएगा। उसके पश्चात लायनेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्षा लायनेस सरिता रतेरिया, सचिव लायनेस पूजा बेरिवाल और कोषाध्यक्ष लायनेस सुधा अग्रवाल सहित नवनियुक्त कार्यकारणी के पदाधिकारियों द्वारा पद भार ग्रहण किया जाएगा।



