Uncategorised

 अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कैम्पेन का हुआ समापन

कैम्पेन में सात दिनों रायगढ़ मुख्यालय एवं अनुविभागों में पहुंची महिला सशक्तिकरण की आवाज, सभी दिन हुये विविध कार्यक्रम….

 समापन कार्यक्रम में रंगोली, पेटिंग, कुकिंग प्रतियोगिता के प्रथम तीन को दिया गया पुरस्कार….

पूरे कैम्पेन में उत्साहित दिखी छात्राएं व महिला संगठन की सदस्यगण, महिला रक्षा टीम जताई अभार….

रायगढ़ – 08 मार्च “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं के सम्मान, उनके अधिकारों का बोध कराने एवं उनकी सुरक्षा को अश्वस्त कराने जिला पुलिस बल द्वारा उत्साहपूर्ण रूप से महिला के साथ विश्व महिला दिवस मनाया गया । पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं के लिये इस “विश्व महिला दिवस” को विशेष बनाने महिला अपराधों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने एवं विविध कार्यक्रम लगातार सात दिनों तक “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” अभियान के रूप में चलाने के निर्देशों पर महिला रक्षा टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर सात दिवसीय प्रोग्राम शेड्यूल तैयार किया गया जिसका संचालन नोडन अधिकारी डीएसपी गरिमा द्विवेदी के नेतृत्व में सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ । कैम्पेन को श्रीमती वंदना संतोष सिंह, श्रीमती कविता बेरीवाल अध्यक्ष दिव्य शक्ति ग्रुप, श्रीमती रीना बापोड़िया अध्यक्ष मारवाड़ी महिला समिति, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब, श्रीमती पुष्पा महामिया अध्यक्ष पूर्व लायंस क्लब रायगढ़, श्रीमती कुसुम अग्रवाल समाजसेवी, श्रीमती पायल अग्रवाल अध्यक्ष लायंस क्लब मिड टाउन, लता डोरा पास्ट एरिया ऑफिसर लायंस क्लब, डॉ. काकोली पटनायक, डॉ रितु शर्मा तथा पूरे कार्यक्रम में एंकरिंग के लिए रेनू गोयल एवं मीडिया साथी साकेत पांडे जी, रायगढ़ शहर की स्कूली/कॉलेज छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, महिला संगठनों की सदस्यगण का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।

इस कैम्पन में पहले दिन भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम में 50 स्वच्छता दीदियों का साड़ी से किया गया सम्मान तथा जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में शास. कला विज्ञान कॉलेज किरोडीमल रायगढ़ की छात्राओं को महिला अपराधों की जानकारी देकर उनमें जागरूकता वाले पंपलेट का वितरण किया गया । प्रथम दिन ही श्रीमती वंदना संतोष सिंह रायगढ़ स्टेडियम पहुँची, जहां हैंडीकैप्ड महिलाओं के खेल आयोजन के लिए कोच अंजू जोशी को दी बधाई देकर बच्चों का हौसला बढाया गया । कैम्पेन के दूसरे दिन शहर में महिलाओं ने दुपहिया रैली निकाला गया, इस दौरान चौंक चौराहों पर महिला टीम द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई । कैम्पेन में तीसरे दिन रायगढ़ के रामलीला मैदान में महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । चौथे दिन रंगोली व पेंटिग तथा पांचवें दिन अनुविभाग स्तर पर पुसौर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही महिलाओं के निःशुल्क हेल्थ कैम्प रखा गया था, छठवें दिन नगर निगम रायगढ़ के वार्ड नंबर 08 रियापारा में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । आज सातवें दिन महिलाओं के लिये कुकिंग प्रतियोगिता के साथ समापन कार्यक्रम रखा गया । समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रायगढ़  संतोष सिंह, श्रीमती वंदना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: सपना तिवारी, सुषमा चौहान, अलिशा अंसारी । पेंटिंग में क्रमश: अलिशा अंसारी, नीलम कुम्हार, सानिया खान । कुकिंग में ज्योति अग्रवाल, श्यामा अग्रवाल, कशिश लालवानी, सरिता पटेल को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया । कार्यक्रम में डीएसपी गरिमा द्व‍िवेदी द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिये आभार व्यक्त किया गया है । कार्यक्रम में एएसपी (IUCAW) डॉ. आर.पी. भैया, महिला रक्षा टीम प्रभारी मंजु मिश्रा एवं रक्षा टीम के सदस्यगण, थाना, चौकी की महिला अधिकारी एवं स्टाफ, महिला संगठनों की प्रमुख महिलाएं, पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चों के साथ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की उपस्थिति थी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!