कलेक्टर ने भूमिहीन कृषकों का सर्वेक्षण करने के दिए निर्देश
रायगढ़, 8 जुलाई2020/ कलेक्टर भीम सिंह ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं समस्त जनपद सीईओ को भूमिहीन कृषक मजदूरों का सर्वेक्षण के करने के निर्देश दिए है। जिसमें उन्होंने कहा कि खाद्य अधिकारी रायगढ़ से ग्रामवार राशन कार्डधारकों की सूची लेकर राशनकार्ड धारकों की भूमि का सत्यापन पटवारी से करवाने के लिए कहा। आगे उन्होंने राशन कार्ड का पटवारी अभिलेख से मिलान कर केवल सूची में भूमि स्वामी का नाम कार्ड धारकों की सूची से काटा जाकर भूमिहीन कृषक मजदूरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड निरस्त नहीं किया जाएगा और न ही वेबसाईट से राशन कार्डधारी का नाम विलोपित किया जायेगा। इसके साथ ही नरेगा वेबसाईट से भूमिहीन कृषक/मजदूर की सूची प्राप्त करने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्रामवार सूची उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया। जिसके पश्चात भूमिहीन कृषि मजदूरों की सूची का सत्यापन कर कृषि भूमिधारकों का नाम सूची से काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नरेगा भूमिहीन मजदूरों की सूची का मिलान घर-घर जाकर करे व नरेगा के अनुसार सूची में कितने नाम थे, सत्यापन के बाद कितने नाम बचे यह जानकारी संकलित की जाए। राशन कार्डधारकों के पिता के नाम पर भूमि है, किन्तु भूमि का बटवारा नहीं हुआ है तो भी भूमिहीन कृषकों की सूची में से नाम काटा जावे। अधिकारियों को राशन कार्ड एवं नरेगा सूची तथा पटवारी अभिलेख से मिलान पश्चात शेष बचे भूमिहीन कृषक/मजदूरों की सूची ग्रामवार तैयार कराने तथा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।