आधा काम कर भागा ठेकेदार, विभाग मौन हो चुके कई हादसे, ग्रामीणों में आक्रोश
रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में पाता तालाब से लेकर रेगांव तक तकरीबन 3 किलोमीटर की सड़क की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी द्वारा की गई थी जिसका निर्माण 2 वर्ष पूर्व से प्रारंभ किया गया है ,और मार्च तक कार्य पुर्ण करना था,जहां आज तक काम पुर्ण नहीं हो पाया है। जिसका खामियाजा राहगीर सहित स्थानीय ग्रामीण भुगत रहे हैं। पूर्व में 6 अप्रैल को रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर अधूरे काम को जल्द से पूर्ण करने के निर्देश दिए थे लेकिन उसका उल्लंघन खुलेआम देखने को मिल रहा है ।
कार्य चालू होने के उपरांत ही यह सड़क विवादों से भरा रहा है पूर्व में तालाब के के समीप रोड किनारे दीवाल बनाया गया था जिस में घटिया सामग्री का उपयोग व गुणवत्ता हीन निर्माण का विरोध ग्रामीणों ने जताया था, जिसके पश्चात पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी जांच में और व्यस्थित रूप से गुणवत्ता पुर्ण समाग्री से दीवार बनाने का आश्वासन ग्रामीणों को देकर चले गए।
लेकिन ठेकेदार ने महज दिखावे के लिए दीवार तोड़कर नया बनाया, बस्ती के भीतर में नाली के भी गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे जिसका निराकरण ग्रामीणों को आज तक नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार अपना सामान पाता में रखता था और कार्य करता था लेकिन अब ना तो ठेकेदार का समान है और ना ही उसके कर्मचारी . गिट्टी सीमेंट बालू आदि सामान को ठेकेदार ग्रामीणों के पास बेच कर तो वहीं अन्य सामान को लेकर फरार हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि आधा-अधुरा काम होनें के कारण आए दिन हादसे हो रहें कुछ दुर सड़क में गिट्टी बिछाई गई है, जो उखड़ने भी लगे हैं जिसके कारण ब्रेक लगाने के पश्चात वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। फ्लाईएस डेम किनारे दर्जनों हादसे हो चुके है। तो वहीं रेगांव बस्ती का मार्ग कीचड़ से भरा हुआ है। जहां राहगीरों को चलना भी मुश्किल है, जहां आए दिन बाइक सवार कीचड़ में फिसल कर गिरते ग्रामीणों को नजर आ रहे हैं।
फिलहाल देखना यह होगा कि कब शासन प्रशासन लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करती है और इस समस्या से ग्रामीणों को कब निजात मिलती हैं।