

थाना प्रभारी खरसिया को सूचना मिला कि गांव के गोविंदा धनवार, महिला वृंदावती धनवार तथा जगमति धनवार अवैध रूप से घर पर महुआ शराब की बिक्री करते हैं । जिस पर पुलिस टीम द्वारा इन्हें तलब कर इनसे शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपने घर से हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब लाकर थाना प्रभारी के समक्ष पेश किए ।
आरोपी गोविंदा धनवार पिता गणेश धनवार उम्र 22 वर्ष द्वारा 8 लीटर महुआ शराब, आरोपिया श्रीमती वृंदावती धनवार पति स्वर्गीय श्याम कुमार धनवार उम्र 35 वर्ष द्वारा 20 लीटर महुआ शराब एवं श्रीमती जगमति धनवार पति स्वर्गीय मंगलू राम धनवार उम्र 45 वर्ष द्वारा 3 लीटर महुआ शराब पेश किए जाने पर पुलिस द्वारा विधिवत गवाहों के समक्ष जब्ती कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गांव के बाहर नाला किनारे कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब बनाते हैं ,तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दिया गया ,जहां शराब बनाने वाले भाग गए थे । थाना प्रभारी खरसिया एवं उनके स्टाफ द्वारा अवैध महुआ शराब भट्ठी को तोड़कर शराब बनाने के लिए रखे गये करीब 10 क्विंटल महुआ लहन का मौके मे नष्टीकरण किया गया है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, योगेश साहू , मनोहर मिंज, मुकेश यादव, राकेश राठौर, अशोक कंवर महिला आरक्षक तारामणी एक्का की आम भूमिका रही है ।




