खरसिया । आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू जी) की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। छत्तीसगढ़ शासन भूपेश सरकार ने बापू की पुण्यतिथि को शहीद दिवस घोषित किया है, और सभी कार्यालयों में 2 मिनट का मौन धारण करने मंत्रालय से पत्र जारी किया गया है।
उसी तारतम्य में बापू की पुण्यतिथि पर आज नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, पार्षदगण व एल्डरमेन ने सर्वप्रथम बापू की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नशा मुक्ति हेतु सभी को शपथ दिलाई गई जिसे अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु सभी ने शपथ ली।
वही रायगढ़ चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर, उन्हें शत शत नमन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा गांधी जी के बताए गए मार्ग पर हम सब चले , उनके विचारों को अपने जीवन में शामिल करें।