नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था के साथ रोका- छेका

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था के साथ रोका-छेका

खरसिया। छत्तीसगढ़ राज्य में ’रोका-छेका’ की परंपरा बहुत पुरानी है. इस परंपरा के तहत मवेशी खेत में न घुस पाए इसको लेकर ग्रामीण बैठक करते हैं और आपस में रणनीतियां बनाते हैं. इस परंपरा के तहत खुले में घुमने वाले पशुओं को गौठानों में डाल दिया जाता है. इससे मवेशियों की भी सुरक्षा रहती और किसानों की फसल भी नुकसान नहीं होता.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर किसानों के हित में शुरू किए गए रोका-छेका अभियान जहां राज्य के किसानों के चेहरों पर खुशियां बिखेर रहा है।

नगर के गली चौक चौराहे में खुले घुमने वाले मवेशियों के नियंत्रण और रखरखाव के लिए खरसिया नगर पालिका अध्यक्षा राधा सुनील शर्मा ने नगर पालिका खरसिया अध्यक्षा ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना रोका छेका अस्थाई गौठान का व्यवस्था अटल आवास के पास किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन का आदेश था कि 30 जून तक रोका छेका के तहत गोठान का प्रारंभ करना है।

हमने 30 जून को इसका प्रारम्भ किया. सबसे पहले हमने पुरे नगर में गौ मालिको से संकल्प पत्र भरवाया की आप अपने गाय को 03 महीना घर में रखिये ताकि फसल का नुकसान न हो.और जो दुर्घटना हो रही है उनसे उसका बचाव हो सके।
लगभग 20-25 गाय ही होगी, जो लावारिस होगी, जिनके मालिक नही होंगे। हमने 30 जून को गौठान प्रारंभ किया। प्रारम्भ करने के 2 दिन बाद, जब नगर पालिका के कर्मचारियों ने गायों को गौठान में लाये तो संख्या लगभग 60-70 में पहुंच गई। चूंकि हमने 12×30 का शेड, 20 कोटने, हरे चारे तथा पैरा कुटी की व्यवस्था की है, जो निरंतर जारी है।

कल परसों जो बारिश हुई, उसमे गायों की संख्या ज्यादा होने से हमको लगा कि 1शेड की और आवश्यकता है, तो हमने तत्काल एक और शेड का निर्माण करवाया, जिसमे गायों की रक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जिससे वो बारिश से बच सके, गायों के लिए चारे, पानी, बिजली व्यवस्था के अलावा सभी गायों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पशु चिकित्सक से इंजेक्शन भी लगवा दिया गया है।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौ वंश पहचान टैग भी लगवा दिया गया है। हमारी गायें सुविधा व सुचारू रूप से यहां रह ले ऐसी सारी व्यवस्था किये जा रहे हैं।
जैसी-जैसी आवश्यकताएं बढ़ती जाएगी गौठान में गौ वंश की सुरक्षा और बढ़ाया जाएगा। हमारा मंशा है कि गौ वंश सड़क में न लोगों के परेशानी का कारण हो न गौ वंश के लिए लोग…




