सपनों की नींव,समर्पण की मिसाल — खरसिया में सामाजिक भवन निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल…

खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया ने दानदाता परिवार के सहयोग से वर्षो पूर्व देखें एक स्वप्न को साकार करने की ओर सार्थक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।

वर्षों से समाज के बुजुर्गों और समाजिक बंधुओं के मन में बसे नगर में सामाजिक भवन के निर्माण का सपना अब साकार होने के श्रीगणेश होने जा रहा है।
AD

इस महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद कार्य में समाज के दानदाता परिवारों का योगदान सराहनीय है,

परंतु विशेष रूप से श्रीमती पद्मावती चन्द्रिका पटेल (जैमुरा) परिवार का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा है।
AD

सचिव सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती पटेल के परिवार ने इस सामाजिक उत्तरदायित्व को आत्मसात करते हुए न केवल आर्थिक योगदान ही नहीं सम्पूर्ण भवन में होने वाले पूर्ण कार्य को नेतृत्व और संकल्प के साथ आगे बढ़ाया।

अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के उत्थान के लिए उनके इस समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चा दान केवल धन का नहीं,भावनाओं और कर्तव्य का भी होता है।

श्रीमती पटेल,जो नावापारा पूर्व के इन्द्रजीत पटेल के आंगन में पली-बढ़ीं, जैमुरा निवासी शिक्षक चन्द्रिका पटेल के धर्मपत्नी है ने समाज सेवा में एक नया मानदंड स्थापित किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जब कोई कार्य हृदय से किया जाए, तो वह सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि इतिहास बन जाता है।
अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल ने समस्त समाजिक बंधुओं से इस पहल में सहभागी बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि खरसिया नगर में यह सामाजिक भवन केवल दीवारों और छतों का ढांचा नहीं,बल्कि खरसिया क्षेत्र के अघरिया समाज की एकता, संस्कृति और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बनेगा।
यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत होगा और समाज के भीतर सेवा,सहयोग और समर्पण की भावना को प्रबल करेगा।

अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया की ओर से श्रीमती पद्मावती चन्द्रिका पटेल को समर्पित यह अभिनंदन उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।

शुभकामनाओं सहित,
हेमन्त कुमार पटेल
अध्यक्ष,अखिल भारतीय अघरिया समाज,इकाई खरसिया
