विविध खबरें

दंगाइयों से होगी संपत्ति के नुकसान की वसूली, देंगे कठोरतम सजा- शिवराज

भोपाल । मध्य प्रदेश के खरगोन और बडवानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव को लेकर राज्य सरकार सख्ती से कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालात का जायजा लेने हाईलेवल बैठक बुलाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं है। सार्वजनिक और निजी सपंत्ति के नुकसान की वसूली दंगाइयों से की जाएगी। किसी भी स्थिति में दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे।

रामनवमी के जुलूस पर रविवार को खरगोन और बडवानी में पथराव हुआ था। खरगोन में एसपी समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी पूरे शहर में कर्फ्यू है। पुलिस ने 77 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे। कठोरतम कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। दंगाई चिह्नित कर लिए गए हैं। कार्रवाई का मतलब सिर्फ दंगाइयों को जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें दंडित किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुकसान की वसूली विधेयक 2021 पास किया है। क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन और बड़वानी की घटना को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। जिसमें सीएस, डीजीपी, पीएस गृह, एडीजी इंटेलीजेंस समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!