नेशनल लोक अदालत 11 को

रायपुर -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 को किया जा रहा है। इस संबंध में 8 को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छ.ग. उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति गौदम भादुड़ी की अध्यक्षता में संपूर्ण राज्य के जिला न्यायधीशो कुटम्ब न्यायायलय के न्यायधीशो , श्रम न्यायायलय के न्यायधीशो , स्थायी लोक अदालत के न्यायधीशो, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ विडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से बैठक ली गयी।
न्यायमूर्ति ने इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण निराकृत कर अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की बात कही ।
बता दे कि, इस बार नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण करने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायधीश अरविंद कुमार वर्मा नियमित रूप से समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे है।




