छत्तीसगढ़तमनाररायगढ़विविध खबरें
पुलिस ने शुरु कि बिना मास्क,बिना हेलमेट,तेज रफ्तार दोपहिया चालकों के खिलाफ की चलानी कार्यवाही…
तमनार- रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश में टीआई एलपी पटेल के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा 9 जनवरी 2022 को राममंदिर चौक तमनार में बिना मास्क के घूम रहे 9 लोग से 4,500 रुपये व तीन लोग बिना हेलमेट,तेज रफ्तार तीन सवार दोपहिया चालकों के खिलाफ कार्रवाही करते 750 रुपये रसीद काटकर अर्थदंड लिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड 19 नियमो के पालन मास्क लगाना अन्य दिशा निर्देश जारी किया गया है।
तमनार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मन्दिर चौक तमनार के पास बिना मॉस्क,बिना हेलमेट लगाए तेज रफ्तार तीन सवार दोपहिया चालको पर चलान काटा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड 19 नियमो के पालन करते मास्क लगाने परिपालन कराई जा रही है। मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट,बिना कागजात,तेज रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चालकों के खिलाफ एम वी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूल की जा रही है।
थाना प्रभारी एलपी पटेल ने दोपहिया वाहन चालको से अपील की है कि कोविड 19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के निर्देशों का पालन करें। दोपहिया वाहन चालक अपना हेलमेट,वाहन बीमा, लाइसेंस कागजात साथ मे रखें।तेज रफ्तार व शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलावें।