बंदूक की नोंक पर ट्रक चालक व खलासी का किया अपहरण
रायगढ़. बंदूक की नोक पर 30 टन सरिया लोड ट्रक सहित उसके चालक व खलासी का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। वहीं सरिया लोड ट्रक भी जब्त कर लिया है। शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। मामला धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत रैरुमा पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया नाका अंबिकापुर निवासी अब्दुल अंसारी 45 वर्ष ट्रक चालक है। वह बीते मंगलवार को पूंजीपथरा के एक उद्योग से ट्रक में 30 टन सरिया लेकर अंबिकापुर जा रहा था। मंगलवार की रात वह रैरुमा पुलिस चौकी से करीब 4 किलोमीटर आगे पहुंचा था कि इस बीच एक कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग आए और ट्रक के किनारे से कार को आगे बढ़ाते हुए उसे रोका। ट्रक चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार से दो तीन लोग उतरे और उसके व उसके खलासी के साथ मारपीट करने लगे।
इसके बाद ट्रक चालक व खलासी को अपने पास रखे बंदूक की नोक पर कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। इस बीच कार से दो लोग उतरे और ट्रक को चलाते हुए उसे भी अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि इस बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रक के चालक ने पूरे घटना को देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने धरमजयगढ़ सहित सरहदी जिले की पुलिस को अलर्ट कर पतासाजी शुरू की।
इस बीच लावाकेरा जंगल के पास सरिया लोड ट्रक को पकड़ा गया। उसमें एक आरोपी ही सवार था। पुलिस अभी उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। उक्त आरोपी ने बताया कि उसके साथ का आदमी बीच रास्ते में ही उतर गया। पुलिस शेष आरोपियों की पतासाजी कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की गई है। यह टीम विभिन्न क्षेत्रों में पतासाजी कर रही है।
चालक व खलासी को बीच जंगल में छोड़ा
पुलिस पतासाजी में जुटी थी। इस बीच ट्रक चालक अब्दुल अंसारी व उसका खलासी भी मिल गए। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और उसके खलासी को लावाकेरा के पास ही जंगल में छोड़ा गया। हालांकि वह जिस कार में सवार से उसमें से उन्हें उतारा गया और बाइक में जंगल तक छोड़ा गया। जंगल से पैदल सफर करते हुए ट्रक चालक व खलासी पहले मुख्य मार्ग तक पहुंचे इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे।