

समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित पेंशन भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह 7 तारीख तक पेंशन का भुगतान कर दिया जाए। इसके लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि पेंशन भुगतान से संबंधित जानकारी समय पर प्रेषित करें जिससे जिला स्तर पर भुगतान की कार्यवाही नियत तिथि तक सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने धान के उठाव व चावल जमा करने के संबंध में भी खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। बताया गया कि अधिकांश समितियों से चावल का उठाव कर लिया गया है। कुछ समितियां जहां उठाव शेष है वहां भी जल्द उठाव का कार्य पूर्ण कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने 20 मार्च तक उठाव पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समितियों से बारदाने का उठाव भी जल्द पूरा करवाने की बात कही।
कलेक्टर सिंह ने गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा उसके विक्रय व महिला समूहों के भुगतान के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में वहां गोबर खरीदी विक्रय, मल्टी एक्टीविटी तथा महिला समूहों की जानकारी से जुड़े पंजियों का अनिवार्य रूप से संधारण किया जाए, ताकि सभी जानकारी व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो। उन्होंने गौठानों में पशुओं की उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए विशेष रूप से प्रयास किए जाए। उन्होंने हरा चारा की उपलब्धता अनिवार्य रूप से गौठानों में सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने नरवा के तहत पंचायत तथा वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर नियमित कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम से नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत,अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




