छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत

पेंड्रा। कोटमी-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भाड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाला युवक अंडी गांव का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर नियंत्रण न रहने के कारण सीधी पेड़ से जा भिड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही की कीमत को उजागर करता है।



