नंद किशोर गौतम ने काफी मशक्त के पश्चात ड्रायवर को बाहर निकाला…
वाहन चलाते हुए ट्रेलर के ड्राइवर को आई झपकी, सामने दूसरे ट्रेलर से जा टकराई….
सड़क दुर्घटना की सूचना पर मध्य रात्रि चौकी प्रभारी गैस कटर की व्यवस्था कर ड्रायवर को केबिन से निकलवाये सुरक्षित….
आज दिनांक 29/05/2021 के रात्रि करीब 01:00 बजे डॉयल 112 खरसिया राइनो-1 को पंचमुखी मंदिर के पास दो ट्रेलर के एक्सीडेंट का इवेंट मिला । रोड़ एक्सीडेंट के इंवेट पर खरसिया राइनो-1 स्टाफ आरक्षक भगवती प्रसाद एवं ERV वाहन चालक संदीप दर्शन मौके पर पहुंचे ।
जहां ट्रेलर क्रमांक CG-13-AD-5560 का चालक अमरकांत लकड़ा पिता दिगन लकड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी समकंदा झारखंड गलत साइड पर जाकर ट्रेलर क्रमांक CG13-LA- 4993 को ठोंकर मार दिया था जिससे ड्रायवर अमरकांत लकड़ा का पैर केबिन में फंस गया था । डॉयल 112 स्टाफ और आसपास के लोग, ड्रायवर को निकालने का प्रयास कर रहे थे । उसी बीच डॉयल 112 के आरक्षक द्वारा चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम को दुर्घटना की जानकारी बताया कि ड्रायवर बुरी तरह से केबिन अंदर फंसा है । गैस कटर के जरिए निकाला जा सकता है ।
मध्य रात्रि चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम आरक्षक सोहन यादव के साथ मौके पर गैस कटर व गैस कटर मिस्त्री को साथ लेकर मौके पर पहुंचे । काफी मशक्त के बाद केबिन को काट कर ड्रायवर को बाहर निकाला गया जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ईलाज के लिये भेजा गया है ।
चौकी प्रभारी खरसिया ने वाहन स्वामी और वाहन चालकों से आग्रह किए… नींद में वाहन का परिचालन न करें अपने साथ सड़क पर चलने वालों की जान सुरक्षित रहेगा….