कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में अच्छी बारिश के मद्देनजर कृषि कार्य में तेजी आयी है, जिसके कारण खाद-बीज की मांग बढ़ जाएगी। मांग के अनुरूप वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को सोसायटियों के निरीक्षण के निर्देश दिए एवं कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
सभी एसडीएम को फर्टीलाइजर को प्राथमिकता में रखते हुए गोदामों व समितियों की जांच कर वितरण व स्टॉक की जानकारी लेने व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर खरसिया एसडीएम रोहित सिंह आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति और विपणन समिति जैमुरा,
चपले का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद के वितरण व स्टॉक संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।