साढ़े06 लाख की अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
बिलाईगढ़। सरसींवा थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई कार्रवाई करते हुए 100 पेटी , 45 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक को व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर सरसींवा पुलिस ने अमलीभांठा-तेंदूदरहा के आरोपी युवक ओमप्रकाश साहू के घर एक व्यक्ति को शराब खरीदने भेजा। व्यक्ति आरोपी के पास से एक पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब खरीदकर लाया, जिसका लेबल नम्बर चेक किया गया जो दूसरे राज्य धार-मध्यप्रदेश का पाया गया। जिसके बाद आरोपी के घर दबिश देकर तलाशी ली गई। कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर आरोपी ने कमरे में गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब रखना कबूल किया। पंचनामा तैयार कर कमरे का ताला तोड़ तलाशी ली गई । जहां 100 पेटी 45 पौवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। अवैध शराब का कीमत लगभग 6 लाख ,55 हजार 850 रुपये बताई जा रही हैं। बताया जा रहा कि आरोपी होली त्यौहार में आसपास के गाँवों में अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से रखा था और बेच रहा था जो बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। सरसींवा पुलिस आरोपी के प्रति धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते न्यायिक रिमांड पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया।