छत्तीसगढ़रायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को कोरिया से पकडा, कोतवाली पुलिस रायगढ़

धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर …..

रायगढ़ – थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कोष्टापारा कोतरारोड़ में रहने वाली श्रीमति सेवती साहू पति नरेश साहू उम्र 26 वर्ष पता द्वारा चिरमिरी, कोरिया निवासी सुरेश कुमार उर्फ गोलू साहू एवं प्रसाद कुमार नाहक के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम एक लाख रूपये की ठगी करने की शिकायत लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर से मिली ।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी की रिपोर्ट आने की जानकारी से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपराध कायमी कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम कोरिया रवाना करने हेतु निर्देशित किये ।

निर्देशों पर कोतवाली स्टाफ चिरमिरी कोरिया रवाना हुई , जहां से दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिन्हें आज धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 05.03.2021 को कोष्टापारा कोतरारोड़ में रहने वाली श्रीमति सेवती साहू रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी के पहले वर्ष 2017 में संजीवनी नर्सिंग होम सांवडिया परिसर में रहकर पढाई कर रही थी ।

इसी दौरान सहेली के परिचित सुरेश कुमार उर्फ गोलु साहू आ0 देवी प्रसाद साहू निवासी डोमन हिल कोलेरी जिला कोरिया के रायगढ़ आने पर जान पहचान हुआ । सुरेश बताया कि उसके साथी प्रसाद कुमार नाहक नौकरी लगवाने एवं कम्प्युटर नर्सिंग व डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट बनवाने का कार्य करते है । आवश्यकता पड़ेगी तो तुम्हारा भी काम कर देंगे कहकर अपना मोबाईल नंबर देकर गया । दूसरी बार सुरेश साहू से मुलाकात होने पर उसने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर बीएससी का सर्टिफिकेट बनवाकर कहीं पर भी नौकरी लगवा सकते हैं ।

तब उनके झांसे में आकर सेवती साहू अपना नौकरी लगवाने एवं सर्टिफिकेट बनवाने की बात की तो सुरेश कुमार साहू दो लाख दस हजार रुपये लगने की बात बोला तो सेवती सहमत हो गई और अपना आधार कार्ड 10 वीं, 12 वीं का मार्कशीट और फोटो दी तथा दिनांक 10-10-2018 को सेवती का पति नरेश साहू द्वारा 1 लाख रूपये सुरेश साहू के सेन्ट्रल बैंक खाता में जमा कराया । दोनों 03 माह के अंदर काम करा देने का आश्वासन दिये । उसके बाद सुरेश कुमार साहू एवं प्रसाद नाहक के द्वारा आपका काम हो रहा है परन्तु पुरा रकम देने पर काम पुरा होगा बोले ।

तब जनवरी 2019 तक उन्हें कुल दो लाख दस हजार रुपये ट्रांसफर की परन्तु काफी समय तक इन्तजार करने के बावजूद नौकरी नहीं लगा तो रूपये मांग की, दोनों रूपये देने से टाल-मटोल करते रहे और आज तक पैसा वापस नहीं किये । रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 312/2021 धारा 420,34 भादवि दर्ज कर आरोपी 1- सुरेश कुमार उर्फ गोलु साहू आ0 देवी प्रसाद साहू निवासी डोमन हिल कोलेरी जिला कोरिया 2-प्रसाद कुमार नाहर पिता हीनो नाहक उम्र 33 वर्ष निवासी चिरमिरी जिला कोरिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कोतवाली पुलिस आरोपियों से अन्य व्यक्तियों के संलिप्ता के संबंध में भी जांच की जा रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!