अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमंत पटेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें अत्यंत दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अखिल भारतीय अघरिया समाज, रायगढ़ ग्रामीण के कोषाध्यक्ष सनत नायक के पूज्य पिता श्री रामाधीन नायक का 15दिसंबर 2024 को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार 16 दिसंबर 2024, सोमवार को प्रातः 08 बजे उनके गृह ग्राम कुसमुरा रायगढ़ में किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दे।
अखिल भारतीय अघरिया समाज,खरसिया परिवार।