अज्ञात वाहन ने देहजरी पत्ता गोदाम के सामने युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
खरसिया। मिली जानकारी अनुसार आज दिनांक 07 मार्च की अल सुबह देहजरी के पत्ता गोदाम में बावर्ची का काम करने वाला युवक लेखराज साहू, निवासी – सक्ति सुबह टहलने निकला था अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक के पैर बुरी तरह से कुचला गया है प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि दोनों पैर की हड्डी पूरी तरह टूटा हुआ है। डॉक्टरों के परीक्षण उपरांत थी स्पष्ट हो पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है…
स्थानीय पत्रकार सुशांत पटेल के द्वारा 112 को डायल कर जानकारी दी गई, ततपश्चात उसे खरसिया सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।