अपराधछत्तीसगढ़रायगढ़

20 हजार रु दोस्त से उधार लेना युवक को पड़ा महंगा…लोहे के रॉड से सर पर वार कर उतारा मौत के घाट…

रायगढ़। दिनांक 16 फरवरी को थाना लैलूंगा के ग्राम छातासराई निवासी अमृतलाल पटेल द्वारा उसके ‍रिश्तेदार दीपक पटेल पिता वेदराम पटेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम छातासराई थाना लैलूंगा के दिनांक 15 फरवरी के शाम अपने किसी दोस्त के साथ जाना व वापस नहीं आना बताकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया । दीपक के परिजन बताये कि दीपक के मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किये तथा उसके दोस्तों से पूछताछ किये हैं, पता नहीं चला है।

परिजन दीपक के अचानक कहीं चले जाने पर काफी परेशान थे । लैलूंगा पुलिस द्वारा दीपक पटेल का गुम इंसान दर्ज कर पतासाजी में लिया गया । दूसरे ही दिन दिनांक 17.02.2022 को थाना प्रभारी लेफरीपाड़ा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िशा) द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा को मासाबीरा डेम के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 20-25 साल का शव मिलने की सूचना देकर शव का फोटो व्हाटसअप किया गया। शव एवं गुम इंसान का मिलान होने पर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा गुम इंसान के परिजनों को सूचित किया गया जो घटनास्थल शव जाकर मृतक के दीपक पटेल के रूप में शिनाख्त किये । घटना के संबंध में थाना लेफरीपाड़ा जिला सुन्दरगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 30/2022 धारा 302, 201, 120(B) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मृतक दीपक पटेल के परिजन दीपक की हत्या की जानकारी पाकर पूरी तरह से टूट चुके थे उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि दीपक की किसी ने हत्या की है । दीपक मूलत: लैलूंगा का होने से परिजन अज्ञात आरोपियों की पतासाजी को लेकर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा तथा थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय से मिले । घटना एसपी अभिषेक मीना के संज्ञान में आने पर मामले की संजीदगी को देखते हुये एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी लैलूंगा को ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर शीघ्र अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाने का निर्देश दिया गया ।

एसपी मीना के निर्देशन पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा लेफरीपाड़ा पुलिस टीम का मार्गदर्शन कर लेफरीपाड़ा टीआई हेमांगिनी गार्डिया एवं टीआई लैलूंगा आर.एन. साय की टीम को गुम इंसान/मृतक से मेल मिलाप रखने वालों को सर्विलांस में रखकर घटना के पूर्व सारे संदिग्धों की गतिविधियों की जांच करने का निर्देश दिया गया। जिस पर मृतक से सम्पर्क में आये ग्राम नहरकेला, लैलूंगा निवासी राजेश भोय की भूमिका संदिग्ध होना पता चला । पुलिस टीम राजेश भोय को हिरासत में लेकर लेफरीपाड़ा पहुंची जहां राजेश भोय से पूछताछ में उसके साथी सुधीर मिंज निवासी कोकियाखार कोतबा, जशपुर की घटना में संलिप्तता के महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई जिस पर संदेही सुधीर मिंज की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ में विरोधाभाष आने पर दोनों से कड़ी पूछताछ करने पर दोनों मिलकर दीपक पटेल की हत्या करना स्वीकार किये।

आरोपियों ने लेफरीपाड़ा पुलिस को दिये अपने मेमोरेंडम पर बताये कि दीपक पटेल (मृतक) सुधीर मिंज से 20,000 रूपये उधार लिया था । सुधीर मिंज 20 हजार रूपये उधार के बदले 30 हजार रूपये की मांग दीपक से कर रहा था । इस बात को लेकर दोनों में मन मुटाव था, इसी बीच सुधीर मिंज अपने साथी राजेश भोय को दीपक के पैसे नहीं लौटाने और टाल मटोल करना बताया जिस पर दोनों दीपक कर हत्या की प्लानिंग बनाये और प्लानिंग के तहत दोनों दिनांक 15.02.2022 को शराब पीने के बहाने दीपक पटेल को गांव से साथ ले गये और मासाबीरा बांध पर लोहे के जैक रॉड से सुधीर मिंज दीपक के सिर पीछे मारकर उसकी हत्या कर दिया । दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर लेफरीपाड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों के मोबाइल, घटना में प्रयुक्त रॉड, कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती की गई है । दोनों आरोपी राजेश भोय उर्फ पप्पू पिता इन्द्रजीत भोय उम्र 23 साल निवासी ग्राम नहरकेला थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ सुधीर कुमार मिंज पिता श्रीधर मिंज उम्र 22 साल निवासी कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर छ.ग. को लेफरीपाड़ा पुलिस द्वारा षडयंत्र कर युवक की हत्या करने के अपराध में ‍दिनांक 01.03.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में लेफरीपाड़ा व लैलूंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है जिसमें लेफरीपाड़ा टीआई हेमांगिनी गार्डिया, लैलूंगा टीआई रूपेन्द्र नारायण साय तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!