जशपुरनगर।भारतीय जनता पार्टी ने 15 सितम्बर को जशपुर से निकलने वाली दूसरी परिवर्तन यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना करेगें।
शहर के रणजीता स्टेडियम में नड्डा आमसभा को संबोधित भी करेगें। यात्रा को भव्य रूप देने के लिए भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश संगठन महामंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को जिला कार्यालय राधाकांत भवन में जिला संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर, तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें पदाधिकारियों से खुड़िया रानी, बालाजी मंदिर और रणजीता स्टेडियम में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जशपुर प्रवास के लिए प्रोटोकाल भी जारी हो चुका है। तय कार्यक्रम के अनुसार नड्डा महाराष्ट्र के पुणे से नियमित उड़ान से झारखंड की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से दोपहर पौने 12 बजे जशपुर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेगे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट में भगवान बालाजी का दर्शन करने के बाद वे परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यहां से रणजीता स्टेडियम के पास दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के बाद स्टेडियम में आयोजित आमसभा को संबोधित करेगें। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहित लागू होने से ठीक पहले आयोजित हो रहे इस आमसभा के लिए हजारों की भीड़ जुटाने पसीना बहाया जा रहा है।