● आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस भेजी रिमांड पर, एक आरोपी फरार…
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22/09/2021 के दोपहर थाना घरघोड़ा में ग्राम नवाडीह कुडुमकेला में रहने वाला राज सिंह मांझी पिता राम लाल मांझी उम्र 27 वर्ष उसके घर बीते रात गांव के तीन युवक उसके मकान का ताला तोड़कर दो कट्टा धान व करीब 200 मीटर प्लास्टिक पानी पाइप को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि नवाडीह बस्ती स्कूल के पास इंदिरा आवास भवन बनाकर परिवार सहित रहता है । दिनांक 21.09.2021 के शाम 6.00 बजे आवास को ताला बंद कर बस्ती के घर आ गये थे । आज दिनांक 22.09.2021 के सुबह 06.00 बजे इंदिरा आवास भवन गया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा था, कमरे अंदर रखे दो कट्टा (40-40 Kg) एवं 200 मीटर प्लास्टिक पानी पाइप नहीं था । आसपास देखा तो धान गिरते हुये लोचन मांझी, चनेश मांझी, वेदराम मांझी के घर तरफ गिरा मिला । तब चनेश राम मांझी को पुछताछ करने पर वेदराम, लोचन मांझी के साथ रात्रि में कमरे का ताला तोडकर धान एवं प्लास्टिक पाईप को चोरी कर लाना बताया । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर लोचन मांझी, चनेश मांझी, वेदराम मांझी के विरूद्ध अप.क्र. 304/2021 धारा 457,380,34 IPC पंजीबद्ध कर घरघोड़ा पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई । आरोपी लोचन प्रसाद मांझी पिता राधेश्याम मांझी उम्र 27 साल एवं चनेश मांझी पिता बाल कुमार मांझी उम्र 29 साल दोनों निवासी नवाडीह कुडुमकेला , थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की मशरूका दो कट्टा धान व पाइप जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी वेदराम मांझी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।