
आयोजन को लेकर गुरुवार को शिव परिवार द्वारा बैठक का आयोजन शिव मंदिर मछली तालाब में किया गया। जिसमें गणमान्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। निश्चित किया गया कि दोपहर 03:00 बजे भगत तालाब स्थित शिव मंदिर से भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। वहीं नगर में जगह-जगह भक्तों द्वारा बारात का स्वागत स्वल्पाहार से किया जाएगा। साथ ही शिव भक्तों द्वारा दूल्हा बने भोलेनाथ की आरती भी उतारी जाएगी।
आयोजन की भव्यता को लेकर शिव परिवार द्वारा ढोल-ताशे एवं विविध झांकियों सहित डीजे आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं कार्यक्रम की सुव्यवस्था के लिए शिव भक्तों द्वारा आपस में दायित्व का निर्धारण किया गया है।
अजन्मा अविनाशी भगवान भोलेनाथ की बारात के आमंत्रण हेतु शिव परिवार के सदस्य पीले चावल लेकर घर-घर न्योता देने पहुंचेंगे। अंतराल के बाद हो रहे इस भव्य आयोजन को लेकर नगर वासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।




