जिले के खरसिया थाना अंतर्गत खोरसीपाली(बोतल्दा) में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई। जहां बीती रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने किसान के मकान को निशाना बनाकर बीती रात मकान से लगभग 5-6 लाख रूपए (सोना चांदी व नगदी मिलाकर) की चोरी कर रफूचक्कर हो गए।
एकनाथ पटेल पिता नीलकंठ उम्र 38 वर्ष सा खोरसीपाली (बोतल्दा) थाना खरसिया जिला रायगढ का निवासी है कि दिनांक 19.07.2021 की रात्रि 09 बजे सब लोग खाना खाकर सो गये
कमरे में एकनाथ और उनके पत्नी एवं बच्चे एवं बगल के कमरे में उनके पिताजी नीलकंठ पटेल मां एवं बहन रेखा पटेल(रेबार) सो रही थी उसके बाद करीबन 02:40 बजे दरम्यानी रात्रि को एकनाथ के पिताजी कमरे से बाहर आवाज दिये तो एकनाथ बाहर आकर देखा तो घर मे चोर आया है पता चला मेरी बहन का 2 पर्स था जिसमें दो मंगल सूत्र 5 तोला एवं 3 तोला कुल 8 तोला कीमती 3,20,000/रू., 5 ग्राम सोने का अंगुठी, बाली 3 ग्राम कीमती 30,000रू.,चांदी का10 तोला पायल किमती 5000रू. एवं एक मोबाइल सेमसंग का जिसमें एरटेल का 985935×××× लगा, नगद 5000रू. एवं पिताजी के बैग में रखा 50,000रू. एवं पास बुक SBI का खाता क्र0 10759515990 (2) ग्रामीण बैक 5820085053 एवं ड्रायवरी लाइसेस एवं पोस्ट आफिस का पासबुक को चोरी करके अज्ञात चोर ले गया एवं पिताजी उठे तब एक ब्यक्ति काला का पेंट पहना हट्टा कट्टा रूम से भाग रहा था, कुल सोना, चांदी एवं नगदी समेत पांच छ लाख रू का सामान चोरी कर रात्रि मे ले गये है,
तब पीड़ित किसान की नींद खुल गई थी और एक बदमाश को उसने भागते हुए देखा। इस वारदात की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर सुबह खरसिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक चोर को उसने भागते हुए देखा लेकिन पहचान नहीं सका। किसान के घर पर सामान बिखरा हुआ सुबह मिला। कुछ सामान घर के समाने भी पड़ा हुआ मिला।
खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल,सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया,रायगढ़ के स्नाइफ़र डॉग रूबी के हैण्डलर वीरेन्द्र अनंत टीम जल्दी वारदात को अंजाम देने वाले संदेहीयो तक पहुंच अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी है।