महामारी में असहाय हुए बच्चों की विद्यालयीन शिक्षण शुल्क देगी रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन – सुशील रामदास
महामारी में असहाय हुए बच्चों की विद्यालयीन शिक्षण शुल्क देगी रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन – सुशील रामदास
रायगढ़ – कोरोना नामक महामारी के चपेट में भारत का हर नगर व गांव आया है और इससे लड़ने के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों में लोग आगे भी आ रहे हैं। इसी तारत्मय में जिले के समाज सेवी संस्था रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन के संस्थापक सदस्य व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन इस महामारी से असहाय हुए बच्चों को एक वर्ष की पूरी विद्यालयीन शिक्षण शुल्क को देगी। यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि इस महामारी ने किसी भी बच्चे के शीश से अभिभावक का छत्रछाया छीन लिया है और वह रायगढ़ का निवासी है। तो कोई भी व्यक्ति फाउन्डेशन के चांदनी चौक स्थित कार्यालय में सूचना दे सकता है और उसके सूचना पर वैसे छात्र – छात्राओं के वर्तमान वर्ष के विद्यालयीन शिक्षण शुल्क, फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में जमा कराया जाएगा। साथ ही स्थिति के आकलन के अनुसार अन्य यथा संभव सहयोग भी रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन वर्ष 2014 से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य समाज सेवी संस्थानों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते आ रही है। वहीं हर वर्ष दर्जनों आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का निःशुल्क मोतिया बिंद का ऑपरेशन के साथ – साथ कई अन्य क्षेत्रों में कार्य करतेे आ रही है। साथ ही पिछला लाॅक डाउन हो या वर्तमान लाॅक डाउन में सूखा भोजन सामाग्री व पका हुआ भोजन पहुंचाने का कार्य भी पूरे तनमयता के साथ फाउन्डेशन द्वारा किया गया और किया जा रहा है। इसी कड़ी में समस्याओं को देखते हुए, फाउंडेशन द्वारा यह पहल शुरू किया गया है।