रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के विरूद्ध आबकारी टीम रायगढ़ शहर की कार्रवाई लगातार जारी है। आज दिनांक 21 फरवरी को थाना चक्रधर नगर में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कि कोढ़ीपारा निवासी गोकुल सारथी पिता स्व. नंदलाल सारथी अपने रिहायशी घर से अवैध रूप से महुआ मदिरा बेच रहा है।
छद्म खरीददार से महुआ मदिरा की खरीदी कर सूचना पुख्ता होने पर आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने अपनी आबकारी टीम के साथ गोकुल सारथी के घर में विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में 06 लीटर महुआ मदिरा को एक कमरे में छिपा कर रखा होना पाया गया उक्त महुआ मदिरा को बरामद कर सीलबंद कर कब्जे आबकारी लिया गया महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षकों की संयुक्त टीम आशीष उप्पल और रमेश सिदार द्वारा की गई। हमराह स्टाफ आबकारी आरक्षक ,प्रवीण जांगड़े, महिला सैनिक उर्सेला एक्का वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।