वहीं एसएसपी रायगढ़ के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम सरवानी में जन चेतना शिविर लगाकर रहवासियों से पुलिस व अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की जानकारी लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा अगामी चुनाव को लेकर ग्रामीणों को बाहरी तथा संदिग्ध व्यक्ति के आने-जाने की सूचनाओं का तत्काल आदन-प्रदान के लिये पुलिस अधिकारियों एवं बीट पुलिसकर्मी के संपर्क नंबर साझा किया गया तथा गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपस में मिल जुल कर रहने, जुआ, शराब से दूर रहने प्रेरित किये ।
थाना प्रभारी द्वारा शिविर में ग्राम सरवानी के रहवासियों को वर्तमान में हो रहे साइबर फ्राड से बचने विविध उपायों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा सुरक्षित यातायात के लिये यातायात नियमों का पालन करने कहा गया है । इस दौरान ग्राम सरपंच सरवानी हिरावन सिदार, निकट ग्राम लिटाईपाली के राकेश पटेल, ग्राम कुलबा के रोहित सिदार तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।