लॉकडाउन के दौरान जुबान दारो को समझाईश,बेजुबानों को खाना खिला रहा खरसिया पुलिस
लॉकडाउन के दौरान जुबान दारो को समझाईश, बेजुबानों को खाना खिला रहा खरसिया पुलिस
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए विश्व भर में सतर्कता का अभियान चल रहा है।लोग स्वयं भी इस महामारी से बचने के लिए लाख जतन कर रहे हैं …। प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़ाई से कराया जा रहा है …।बावजूद इसके कुछ स्वार्थी एवं असामाजिक तत्व महामारी और देश भर में किए गए लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। https://youtu.be/Yu8PE-YEjYo
सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं…
लॉकडाउन में खरसिया पुलिस बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं और गरीबों तक भोजन व उनकी जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं।
आम आदमी की तरह ही बेजुबान जानवर भी परेशान हैं।उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में उनकी मदद को एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल आगे आ रहे है। पुलिस प्रशासन ने भी बेजुबानों के दर्द को समझा अब वह अपनी गाड़ी में खाने-पीने का सामान भरकर अनुविभागिय अधिकारी पुलिस रेंज खरसिया क्षेत्र में घूमते हैं और जहां भी भूखे प्यासे इन्सान, बिल्ली, बंदर, कुत्ते आदि दिखाई देते हैं तो वहां गाड़ी रोककर खाना खिलाने लगते हैं।
यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा बना लिए है। पीताम्बर सिंह पटेल एसडीओपी खरसिया,
सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया, ध्रुव कुमार मार्कण्डेय थाना प्रभारी भुपदेवपुर,कमल किशोर पटेल उपनिरीक्षक भुपदेवपुर,नन्द किशोर गौतम चौकी प्रभारी की टीम बन गया है।
इस काम में उनकी खरसिया थाना भुपदेवपुर थाना, छाल थाना खरसिया चौकी,जोबी चौकी क्षेत्र में टीमें लगी हैं।
घर पर रहिये,सुरक्षित रहिये न-पिताम्बर सिंह पटेल एसडीओपी खरसिया
रामजी,प्रदीप तिवारी,विशोप सिंह ,धनंजय कश्यप, किरती सिदार,कृष्णा मरावी मुरली का सेवाभावभी कुछ कम नहीं…।
आप सभी के सहयोग से जरुरतमंद तक भोजन पहुँचाने का ईमानदार प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा हैं…. सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों का खरसिया पुलिस अभिनन्दन करता है-SDOP KHARSIA