
रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने सतनाम पंथ के शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर के शुभ अवसर पर सभी अनुयायियों एवं प्रदेशवासियों के लिए अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बाबा गुरू घासीदास शांति और सद्भावना के प्रतीक हैं।
उन्होंने ने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को सत्मार्ग का रास्ता दिखाया। उन्होंने समाज में शांति और सद्भावना कायम रखने के हर संभव प्रयास किया।
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के उपदेश ’मनखे-मनखे एक समान’ के विचार को समाज को आत्मसात करने की जरूरत है। बाबा गुरू घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।




