खरसियाछत्तीसगढ़राजनीतीरायगढ़

किसानों का हितैषी कौन…सियासी हाड़ी चढ़ाने वालें …

किसानों का हितैषी कौन…सियासी हाड़ी चढ़ाने वालें मौन

ज्ञापन सौंपते हुए प्रभारी तहसीलदार विवेक पटेल को

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान तो आंदोलन कर ही रहे हैं, राजनीतिक दलों में किसान हितैषी होने की दौड़ लगी हुई है। इन कानूनों का जिस तरह से विरोध हो रहा है,उसके बाद यह तय….


प्रदेश सहित खरसिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों को न तो सही मात्रा में खाद उपलब्ध हो पा रहा है और न ही बीज मिल पा रहा है। जिससे किसान काफी परेशान है।

किसानों की इस समस्या को लेकर भाजपा के किसान मोर्चा द्वारा 26 जुलाई को दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन खरसिया के रायगढ़ चौक में आयोजित किया गया है।

किसानों को मुख्य वक्ता ओपी चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, विजय अग्रवाल ने संबोधित किया वहीं सभा का मंच संचालन नगर महामंत्री विजय शर्मा द्वारा किया गया।

सभा के अंत में किसानों की इस समस्या को समाधान करने हेतु प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खरसिया तहसीलदार विवके पटेल को सौंपा गया।

जल्द और अच्छी सड़क बने-कमल गर्ग

विदित हो कि भाजपा ने प्रदेश स्तर पर किसानों को रही बीज और खाद की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर आज प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हुआ इसी तारतत्मय मे खरसिया विधानसभा के किसाना मोर्चा के पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय रायगढ़ चौक में धरना दिया।


इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मंत्री ओपी चौधरी कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब प्रदेश में किसानों की धानों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ होती थी किंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस के किसान विरोधी सरकार बनी एवं प्रदेश की कमी भूपेश बघेल के हाथों में आई है तब से प्रदेश में ये किसान विरोधी भूपेश बघेल ने धान खरीदी के समय को बढ़ाते हुए 01 दिसंबर कर किसान भाईयों के धान खरीदी को प्रभारी किया है।

प्रदेश के छोटे एवं मंझले किस्म के किसानों के पास पर्याप्त भंडारण की क्षमता नहीं होने के कारण प्रदेश की इस किसान विरोधी भूपेश सरकार के 15 दिन का समय आगे बढा देने से एवं बेमौसम बारिश होने से इस वजह से जहां किसानों को अपने धान का बचाव करने में परेशानी होती है वहीं कई किसानों के धान तो इस समय वृद्धि के कारण खराब भी हो गये जिसका खामियाजी गरीब किसानों को भुगताना पडा है। किसान विरोधी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों को रकबा का भारी मात्रा में कटौत्री कर दिया है जो किसान 30 एकड़ का मालिक है उसके रकबा में कटौती करते हुए भूपेश सरकार ने उसे 14 एकड़ का मालिक घोषित करा दिया है। यह इतिहास में पहली बार ऐसी चोरी है जो कांग्रेस सरकार की राज में इस तरह से किसानों के खेतों की रकबा की चोरी हो रही। आप लोगों ने आज तक विभिनन प्रकार के सामानों की चोरी बाते सुनी होगी किंतु

सड़क पर धान की रोपाई ओ पी चौधरी

आज तक आपलोगों ने किसानों के खेतों की रकबा की चोरी की बाते नहीं सुनी होगी। इस भूपेश बघेल के कांग्रेसी सरकार ने लोगों को किसानों के रकबा की चोरी कर एक इतिहास बना दिया है। रमन सरकार के कार्यकाल में कभी भी बारदाना की कमी नहीं हुई किंतु इस कांग्रेस सरकार ने किसानों के धान खरीदी न हो इसलिये बारदाने में भी कमी कर दी। धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, विजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया। सभा पश्चात भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खरसिया तहसीलदार विवके पटेल को सौंपा गया।

विजय किरोडी, गौरांव साव, कार्यक्रम प्रभारी महेश साहू, सह प्रभारी सतीष अग्रवाल, नूनन पटेल, मोहन कुर्रे, राजेद्र राठौर पालू, लोचन पटेल, विरेंद्र पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, छेदूराम राठिया, अर्जुन डनसेना, परखित डनसेना, संजय मितल, दिनदयाल अग्रवाल, द्वारिका राठौर, त्रिलोचन राठौर, दयाशंकर दर्शन, मनोज राठौर, विजय शर्मा, राजेष घनसू, हनुमान अग्रवाल, विमल गर्ग, सोनू पार्षद, हरिराम चंद्रा, नवल कनेर, पितांबर दास महंत, जगन्नाथ प्रधान, अतुल शर्मा, दिनेश पटेल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राधे राठौर, सौरभ अग्रवाल, टिकेश डनसेनाअखिल गर्ग, साहिल शर्मा चीनू, गौरव वैष्णव सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन खरसिया नगर मंहामंत्री विजय शर्मा ने किया।

एक मंच में ….

ढाई साल कांग्रेस का विकास 15 साल


बीजेपी कार्यकाल पर भारी


अभी कांग्रेस सरकार को आए कोरोना काल को मिलाकर कुल ढाई साल हुए हैं मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा में विकास की नदियां बहा दी है जर्जर हो चुकी विद्युत व्यवस्था को जगह जगह पावर सबस्टेशन बनाकर व्यवस्थित की जा रही है गांव में पीने की पानी की व्यवस्था , गांवो में गली मोहल्लों में सीसी रोड ,स्कूल भवन, बच्चों के लिए आंगनबाड़ी भवन ,छोटे बड़े नालों में पुल पुलिया , गांवो को जोड़ने वाली पक्की डामर वाली सड़क, किसानों की सहूलियतो के हिसाब से अतिरिक्त सोसायटीओं का निर्माण जिससे उनके उपज की बिक्री के साथ खाद और बीज की आसानी से उपलब्धता याने सभी तरह से ग्रामीण विकास की एक सोची-समझी एवं व्यवस्थित कार्य योजना जो उमेश पटेल की मेहनत और अपने लोगों के प्रति प्यार को दर्शा रही है

कुछ स्वार्थी तत्वों ने जो अपने बीजेपी कार्यकाल में इन सभी सुविधाओं से लोगों को वंचित रखने के साथ अपने घरों में दुबक कर बैठे थे आज किसानों को खाद बीज नहीं मिलने का भ्रामक प्रचार कर बरगलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं खरसिया विधानसभा में किसी भी सोसाइटी में कभी भी खाद बीज नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला कांग्रेश महामंत्री अभय महंती नेत्रानंद पटेल सुखदेव डनसेना रामदयाल राठिया मेहतर ऊराव, मेघ सिंह बघेल जनक जयसवाल गौरी शंकर गुप्ता सदाराम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष रणधीर शर्मा ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल किसान नेताओं ने किसानों से अपील की है की किसी के झूठे बहकावे में ना आवे कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्र सरकार से लगभग 11 लाख मीट्रिक टन खाद की मांग की गई थी जिसमे आधे खाद की आपूर्ति की गई हैं क्या भाजपा का ये धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ था दूसरी बात अभी कुछ दिन पहले DAP का दाम 1200 रुपये प्रति बोरा से 1800 रुपये कर दिया गया था और केंद्र सरकार द्वारा खाद में सब्सिडी हटाने की बात कही जा रही थीं जो आने वाले समय मे केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी हटाना तय है और खाद के दाम 1800 रुपये प्रति बोरा होना तय है क्या ये भाजपाई इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ आने वाले समय मे अपनी केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगे,कांग्रेस नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सोसाइटी ओं में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध हैं सुचारू रूप से अपने आवश्यकतानुसार खाद बीज का उठाव करें ।खरसिया के राजनैतिक सुझ बुझ रखने वाले कहते हैंकि विकास और प्रगतिशील व्यक्तित्व को जागरूक मतदाताओं ने विधान सभा क्षेत्र के जिम्मेदारी सौंपा है कई आए और चले गए रह गया तो खरसिया के किसानों के हितैषी शुभचिंतक परिवार

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!