गंदगी देख बिफरे महापौर और आयुक्त-शराब भट्टी वालो से लगवाया झाड़ू…
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है पार्षद एवम नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने पैठु डबरी नाले की समस्या,शराब भट्टी हटाने की मांग और नाली निर्माण की मांग रखी,जिस पर महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त ने जल्द निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,एल्डरमेन वसीम खान, नगर निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वार्ड के इंजीनियर राजेश पंडा,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सुपरवाइजर एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी अमृत काटजू ने बताया कि सफाई अभियान के साथ स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के तहत लगातार वार्डो में सफाई का जायजा लिया जा रहा है घर का गिला और सूखा कचरा रिक्शा और गाड़ी में स्वछता I क्रमांक 18 की सबउसमस्या पैठु डबरी नाला जिसके लिये 49 लाख स्वीकृत हुआ है डबरी में कई जगह अतिक्रमण है और रेलवे डिपार्टमेंट से भी बात चल रही है जल्द ही इसका निराकरण होगा,वही वार्ड में शराब भट्टी का वार्डवासियों के साथ शहरवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आज भट्टी के लोगो को समझाइस भी दी गई है और उनके द्वारा गंदगी साफ कराया गया।वही वार्ड के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास नाली जाम को साफ कराया गया तथा महापौर निधि से नाली निर्माण करने भी घोषणा की हूँ।
वार्ड की पार्षद और नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने बताया कि आज निगम अमला मेरे वार्ड में दौरे पर थी वार्ड की वृहद समस्या पैठु डबरी नाले को दिखाया जिस पर महापौर एवं आयुक्त सर ने जल्द ही कोई निराकरण करने आश्वासन दिए है,वही दूसरी सबसे बड़ी समस्या शराब भट्टी है जो कि अन्यत्र किसी और क्षेत्र का है मेरे वार्ड में संचालित है जिसकी वजह से रास्ता शराबियों के लिये ही रह गया है उनके द्वारा गंदगी का ढेर कर दिया गया है कमिश्नर सर के द्वारा शराब भट्टी वालो को कड़ी फटकार भी लगाई गई है और उस स्थान को सफाई करवाया गया। साथ ही लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास नाली जाम था जिसे आज खुलवाया गया उसी नाली के निर्माण के लिये महापौर जी ने महापौर निधि से निर्माण कराने घोषणा की है