नेहरू युवा केन्द्र के संयोजन में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
भोजराम पटेल @रायगढ़। शहर के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा 14 जुलाई को विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को आजादी के अमृत काल के पंच प्राणों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का अयोजन किया गया ।
इस अयोजन की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रतियोगिता रखी गई जिनका विषय अमृत काल के पंच प्राण यानी विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों का कर्तव्य रहा, साथ ही प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि भी रखी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्यों के अलावा बाकि अन्य प्रतियोगिताओं की शुरुआत प्रातः 11 बजे हुई जो की एक घंटे की समयावधि में 12 बजे पूर्ण हुई, इसके पश्चात ही सांस्कृतिक नृत्यों की प्रतियोगिता शुरू हुई।
इस युवा उत्सव के सफल आयोजन में जिनकी सहभागीता महत्वपूर्ण रही उनमें स्थानीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और कृषि विज्ञान केन्द्र व इफ्को रहे जिन्होंने अपना स्टॉल लगाकर जरूरतमंद युवाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की , नेहरू युवा केन्द्र ने इनको आभार प्रकट किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने किया दीप प्रज्वलन
जिला स्तरीय युवा उत्सव के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचातय अध्यक्ष निराकार पटेल ने दीप प्रज्वलन कर मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विधिवत शुरुवात की। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा आयोजित युवा उत्सव वास्तव में युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है, जो प्रतिभाशाली युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करता है,साथ ही इस सफल अयोजन के लिए उन्होने नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी , स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं भी दी।
प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम :
जिला युवा उत्सव में कुल 05 प्रतियोगिताओं का अयोजन हुआ जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सताक्षी यादव ने प्राप्त किया जो अब राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे, द्वितीय स्थान खुशी सिंह और तृतीय स्थान शांभवी तिवारी ने प्राप्त किया। काव्य लेखन की जो प्रतियोगिता हुईं उसमे प्रथम स्थान पर रहीं केशिका साहू, द्वितीय स्थान पर ज्योति साहू रही अब ये दोनों विजेता रायपुर में अपनी कलम का जादू दिखाएंगे, इसमें तृतीय स्थान बजरंग गुप्ता ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नितिन चौहान प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर महक देवांगन रहे, जिन्हे राज्यस्तर में जानें का मौका मिलेगा और तृतीय स्थान पर अमर सिदार रहे। मोबाइल फ़ोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रीतम यादव ने, दूसरे पर अभिषेक सोनी रहे ये दोनों विजेता भी रायपुर में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और नवीन महंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य में शासकीय महाविद्यालय तमनार की की टीम ने बाजी मारी जो रायपुर में अपना प्रदर्शन करेंगे द्वितीय स्थान पर जेएसपी कोसमनारा की टीम रही और डिग्री कॉलेज सारंगढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्रों सहित मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया और साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी द्वारा मोमेंटो भी प्रदान किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के ये रहे निर्णायक :
अमृत काल के पंच प्राण के विषयों पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिन निर्णायकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई उनमें डॉ. रविन्द्र कौर चौबे, भोजराम पटेल और तरूण बघेल भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक रहे, काव्य लेखन प्रतियोगिता में आशा किरण मेहर, गुलशन खम्हारी और अजय पटनायक निर्णायक रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में मनोज श्रीवास्तव, नलिनी शर्मा और प्रमोद खोसला निर्णायक रहे, मोबाइल फोन फोटोग्राफी में लक्ष्यदीप चंद्रा, नरेश साहू और आशीष यादव ने निर्णायक रूप में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई इसी प्रकार सांस्कृतिक नृत्य की प्रतियोगिता में हेमंत महंत, कोयल मजूमदार और पंकज वाधवानी ने निर्णायक की भुमिका अदा की। इन सभी निर्णायकों को नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा की गई थी इस प्रकार जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में इन्होंने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका
जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के नेतृत्व में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के सुचारू संचालन में विशेष सहयोगी के रूप में मशहूर कलाविद मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल , नेहरू युवा केन्द्र के लेखपाल और कार्यक्रम सहायक राहुल गोस्वामी, युवा स्वयंसेवक हेमा बेहरा, गीता जोल्हे, नीरज सहिस , मिलन प्रधान, दिलीप प्रधान, अक्षय भास्कर, डोलनारायण साहू, युवा मंडलों से सुशांत पटनायक , अंजली सोनी, धीरज, पूर्णिमा सिदार, चांद, आलोक रंजन दुबे की अहम भूमिका रही साथ ही इस कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन कर नवीन कुमार दुबे ने सारे दर्शकों का मन मोह लिया। इस युवा उत्सव के सफल आयोजन में जिनकी सहभागीता महत्वपूर्ण रही उनमें स्थानीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और कृषि विज्ञान केन्द्र व इफ्को रहे जिन्होंने अपना स्टॉल लगाकर जरूरतमंद युवाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की , नेहरू युवा केन्द्र ने इनको आभार प्रकट किया ।