
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज अपने कक्ष में 40 से अधिक लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने अपने कक्ष में सभी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर इन लोगों के द्वारा दिये गये आवेदनों पर शासन द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह के पास अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों में महिला और पुरूष सम्मिलित थे। उन्होंने अंत्यावसायी योजना के अंतर्गत महिला को ऋण स्वीकृति के बाद भी बैंक के फील्ड आफिसर द्वारा विलंब करने पर अंत्यावसायी निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से शीघ्र ऋण दिलाये। इसी प्रकार उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रायवेट जानकी कालेज द्वारा छात्रा से बीएड की परीक्षा के लिये अतिरिक्त फीस मांगने की जांच और सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन प्रकरण नहीं तैयार करने और स्थानांतरण संबंधी आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह से मिलकर आवेदन प्रस्तुत करने वाले प्रकरणों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने, बीपीएल राशन कार्ड बनाने, जमीन अधिग्रहण के बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं देने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, लारा एनटीपीसी प्रबंधन से नौकरी के लिये प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त होने संंबंधित प्रकरण सम्मिलित है। कलेक्टर सिंह ने प्राप्त आवेदनों पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु संबंधित विभागों को भेजने तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।



