घर पर रहिये,सुरक्षित रहिये-पटेल

घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये-पिताम्बर सिंह पटेल एसडीओपी

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए विश्व भर में सतर्कता का अभियान चल रहा है । लोग स्वयं भी इस महामारी से बचने के लिए लाख जतन कर रहे हैं …।सरकार के आदेशों का पालन पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़ाई से कराया जा रहा है …। बावजूद इसके कुछ स्वार्थी एवं असामाजिक तत्व महामारी और देश भर में किए गए लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं…
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जारी Lockdown के दौरान सुबह 5 से 9 बजे अतिआवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए छूट दी गई है परन्तु यह देखने में आ रहा है कि अनेक लोग

अनावश्यक घर से निकल रहे हैं और अलग अलग बहाना बनाकर बाजार में घूमते देखे जा रहे हैं. 20 घंटे हम lockdown का कड़ाई से पालन करें और 4 घंटे बाजार में भीड़ लगाकर खरीददारी करने निकलें तो lockdown का सम्पूर्ण उद्देश्य ही असफल हो जा रहा है.

इस सन्दर्भ में जनता से निम्न अपील की जाती है :-
1. अतिआवश्यक सामग्री लेना हो तो ही घर से बाहर निकलें. सामान लेने एक परिवार से कोई एक व्यक्ति ही जाए. संक्रमण का खतरा बच्चों और बुजुर्गो में ज्यादा है अतः वो घर से बाहर न निकलें.

2. घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क, रुमाल या गमछे से नाक और मुंह को ढंके.
3. एक जगह अधिक भीड़ होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए नगर के प्रत्येक वार्ड में फल, सब्जी, राशन के दुकानों की व्यवस्था की गई है. यह समय शहर के 8-10 दुकानों में घूमकर छांट कर लेने का नहीं है सामान अपने नजदीकी दुकान से ही लें ले और जल्द घर वापस जाएँ.

4. प्रत्येक दुकानदार की जिम्मेदारी है कि अपने दुकान के सामने चुना/पेंट से 1 मीटर की दूरी पर गोला बनवाये और

social distancing का कड़ाई से पालन करवाएंगे. किसी दुकानदार द्वारा इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी.
5. सामान की घर पहुँच सेवा की भी व्यवस्था की गई है उस सुविधा का भी उपयोग कर अनावश्यक बाहर निकलने से बचें.

6. कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहना एवं social distancing अत्यंत आवश्यक है इसकी अनदेखी करना या गंभीरता से न लेना घातक साबित हो सकता है इस बात को सभी समझें और दूसरों को भी समझायें.
7. सुबह 5 से 9 बिना आवश्यक कारण घूमते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी.

द देहाती डाॅट काम टीम की अपील घर पर रहिये,सुरक्षित रहिये…
नगर के व्यापारी बंधुओं आपके घर तक पहुँचाने का जिम्मेदारी उठा रहे बस एक रिंग…
घर पर रहिये,सुरक्षित रहिये…





