उद्योग घराने में लगे हरे भरे वृक्ष की कटाई जोरो पर कई पेड़ धरासाई ,

उद्योग घराने में लगे हरे भरे वृक्ष की कटाई जोरो पर कई पेड़ धरासाई , कई पेड़ भी धराशाई होने के लिए हुवा मजबूर
खरसिया जनपद के थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम टेमटेमा में स्थित स्टील एण्ड पावर प्लांट कम्पनी मे हो रहा वृक्ष की कटाई विडियो फोटो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
थाना खरसिया के राष्ट्रीय मार्ग 49के समीप स्थित ग्राम टेमटेमा के उद्योग में हो रही हरे भरे पेड़ की कटाई
वन विभाग व प्रशासन द्वारा किया जा रहा नजर अंदाज, शासन हर विकास खंड के प्रत्येक ग्राम सभा में पौध रोपड़ करा रहा लाखो रुपए खर्च कर पर्यावरण को स्वक्ष बनाने में लगा है उद्योग घरानों के द्वारा भीवहीं स्थानीय प्रशासन वन विभाग द्वारा इन पेड़ को काटते देख नजर अंदाज किया जा रहा
इससे यह साबित होता है कि इन हरे भरे पेड़ काटने में जिम्मेदार अधिकारी का मौन स्वीकृति के साथ लिप्त है और देश प्रदेश के पर्यावरण को दूषित बनाने में सहयोग कर रहे हैं
जहां सरकार व वन विभाग बड़े-बड़े नारे स्लोगन लिखवाते है वहीं विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारी नियम कानून को ताक पर रख कटवाते हरे भरे पेड़ ।
जिम्मेदार अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर घंटी बजते ही रह गया उठाना मुनासिब न समझें हो ।




